Breaking News
संवाददाता अनिल कुमार चौधरी

मधुबनी / बाबुबरही में कोरोना वायरस से ज्यादा पुलिस के लाठी का लोगों में डर, फिर भी लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन

बाबुबरही में कोरोना वायरस से ज्यादा पुलिस के लाठी का लोगों में डर, फिर भी लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन

संवाददाता अनिल कुमार चौधरी

प्रखंड के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर गस्ती तेज कर दिया है। प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह ,दोपहर, शाम के समय बीडीओ प्रकाश कुमार सीओ सतीष कुमार व थाना एसआई प्रेम लाल पासवान अपने दल बल के साथ संयुक्त रूप से गस्ती कर लॉकडाउन का पालन करवाने के साथ कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नाम का सिरफ पीला लोगो से घरों में रहने का अपील कर रही हैं। लेकिन जमीनी स्थल पर लोगों कि मानसिकता देखिए मानो पुलिस को देखते प्रशासन को ही कोरोना कि बीमारी का भय समझ लोग उल्टे पैर भागने लगता है। इस दृश्य से मालूम जान पड़ता है कि पुलिस का डंडा लाईलाज बीमारी कोरोना से ज्यादा खतरनाक हैं। वहीं जैसे ही प्रशासन वहां से हटा कि मानो लोगो को अब कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी का कोई खौफ ही नहीं है। सोमवार कि संध्या प्रशासन कि संयुक्त गस्ती करने निकली तीन गाड़ी को देखते ही मधुबनी – लौकहा राज्य मार्ग पर स्थित तेघरा चौक पर नित प्रतिदिन लग रही सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया और लोग इधर उधर भागने लगे पुलिस ने भी दें दना – दन लाठी चार्ज किया। आपको बता दें यहां लॉकडाउन का कोई असर ही नहीं दिख रहा है सैकड़ों के संख्या में लोग बैग़ैर मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल उड़ाते सब्जियां खरीद रहें है। जैसे ही पुलिस कि गाड़ी यहां से आगे निकली फिर क्या था बाट के कोरोना हाट पर लोगों का मजमा लगना शुरू हो गया। वहीं आगे अलबत्ता कुछ इस तरह का हाल बरैल चौक पर दिखा जैसे ही पुलिस के जवान गाड़ी से उतरे कि बेपरवाह लोग इधर – उधर भागने लगे। जिस तरह आए दिन कोरोना महामारी का प्रकोप अपना पैर पसार रहा हैं और लोगों के समझ में इसका एक ही इलाज ‘घर में रहना’ समझ में नहीं आ रहा हैं। इस से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का कोरोना को लेकर 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश के लिए चौथा संबोधन में लॉकडाउन को अगले दो सप्ताह बढ़ना निश्चित लग रहा है। क्यूकि अब तक 9 राज्यों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इस महामारी का अभी तक दुनिया के महाशक्ति देश अमेरिका के साथ अन्य किसी भी देशों के पास एंटी कोरोना मेडिसिन उपलब्ध नहीं होना चिंता का विषय बना हुआ। सिर्फ और सिर्फ अभी तक कोरोना वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने के लिए केवल एक ही उपचार सोशल डिस्टेंसिंग ही कारगर उपाय के तरीके को सभी देश ने उपचार माना है। इसी बीच बिहार सरकार ने एक और नया नियम जारी किया है बीड़ी, सिगरेट और थूकने पर पकड़े जाने वाले लोगों को 6 महीना का जेल या 2000 रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के निर्देशानुसार कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे में फैलने का वजह धूम्रपान को भी माना हैं।

जिला संवाददाता – अनिल कुमार चौधरी

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …