Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

छात्र करे समय का उपयोग: प्रोफेसर एन के अग्रवाल भविष्य बनाने के लिए छात्रों के लिये अभी का समय एक अच्छा मौका है ।

 

छात्र करे समय का उपयोग: प्रोफेसर एन के अग्रवाल

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

भविष्य बनाने के लिए छात्रों के लिये अभी का समय एक अच्छा मौका है । अभी देश एक संकट के दौर से गुजर रहा है। स्कूल ,कॉलेज बन्द हैं। छात्रावास खाली हो गया है। सभी घर पर हैं। दोस्तों का साथ छूट गया है। इस प्रकार देखे तो छात्रों के पास समय ही समय है। इस समय का उपयोग कर छात्र अपना कैरियर बना सकते हैं। ये बातें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर , दरभंगा के स्नातकोत्तर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन कुमार अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि अभी विश्वविद्यालय के सभी विभाग ऑनलाइन शिक्षण सामग्री विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दे रहे हैं। इसका उपयोग कर अपने सिलेबस के अनुसार पढ़ाई कर सकते है। शिक्षक भी उपलब्ध हैं , जिनको आवश्यकता हो वे शिक्षक से संपर्क स्थापित कर शंकाओ का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं। स्नातकोत्तर के छात्र राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट) की भी तैयारी कर सकते है। आजकल कई साइट है जहाँ जाकर घर वैठे इसकी तैयारी कर सकते हैं। इसका प्रथम पत्र तो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र आसानी से कर सकते हैं । दूसरे पत्र के लिए विषय वस्तु की जानकारी आवश्यक है जो अध्ययन कर प्राप्त किया जा सकता है। अभी के समय मे सारी की सारी पुस्तक इंटरनेट पर उपलब्ध है। पुस्तकों का बारीकी से अध्ययन कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं। ये दूसरा चरण का लॉक डाउन तीन मई तक लागू कर दिया गया है। 18 दिनों में बिना किसी बाधा के अच्छी तैयारी की जा सकती है।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …