Breaking News

मनीगाछी प्रखंड अंत्योदय कार्डधारियों से धोखाधड़ी का मामला उजागर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जारी किया स्पष्टीकरण पत्र, मांगा 24 घंटे के अंदर जवाब।

अंत्योदय कार्डधारियों से धोखाधड़ी का मामला उजागर
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जारी किया स्पष्टीकरण पत्र, मांगा 24 घंटे के अंदर जवाब

  कोरोना संकट से जूझ रहे अंत्योदय कार्डधारियों से खाद्य सुविधा शुल्क के रूप में धोखाधड़ी अवैध उगाही करने का एक मामला प्रकाश में आया है। मनीगाछी प्रखंड के टटुआर पंचायत अंतर्गत जन वितरण प्रणाली विक्रेता भाग्य नारायण मिश्र द्वारा धोखाधड़ी करते हुए खाद्य सुविधा शुल्क की निर्धारित कीमत 91 रूपये की जगह प्रति कार्डधारी अवैध रूप से 120 रूपये लिए जाने की शिकायत इसी गांव के कृष्ण मोहन मिश्र ने बुधवार, 15 अप्रैल को मनीगाछी के अंचल अधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से की है। प्राप्त सूचना के अनुसार मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी ने उक्त दुकान पर आवास सहायक के रूप में प्रतिनियुक्त अजीत कुमार से बात की और उन्होंने भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता भाग्य नारायण मिश्र द्वारा अंत्योदय कार्ड धारियों से सुविधा शुल्क के रूप में अधिक कीमत लिए जाने की पुष्टि की।
अंचलाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता भाग्य नारायण मिश्र के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके नाम स्पष्टीकरण पत्र निर्गत करते हुए पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है। निर्गत पत्र में कहा गया है कि क्यों नहीं कालाबाजारी तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आप की अनुज्ञप्ति को रद्द करने तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित कर दिया जाए। इस स्पष्टीकरण पत्र की प्रतिलिपि आवास सहायक अजीत कुमार एवं कृषि समन्वयक अरविंद कुमार को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …