दरभंगा की महापौर बैजंती खेड़िया ने लाॅकडाउन के कारण घर मे रह रहे नागरिकों की असुविधा दूर करने के उद्येश्य से अपना एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है जिसका नंबर +91 91991 44336 है।

इस नंबर पर सुबह दस बजे से शाम के छह बजे तक नगर निगम दरभंगा के एक से लेकर अरतालिस नंबर वार्ड के नागरिक निगम से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । महापौर बैजंती खेड़िया ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण लोग अपने घरों मे रह रहे हैं । इस बीच नगर निगम से संबंधित कोई आवश्यक कार्य आ जाए तो लोग नि: संकोच इस नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । महापौर ने कहा कि हम कोरोना महामारी पर निश्चिय विजय पायेंगे । हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा । श्रीमती खेड़िया ने कहा कि लोगों से सिर्फ एक ही अपील है कि वे अपने घरों पर रहकर लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करें।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal