Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

दरभंगा की महापौर बैजंती खेड़िया ने लाॅकडाउन के कारण घर मे रह रहे नागरिकों की असुविधा दूर करने के उद्येश्य से अपना एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है जिसका नंबर +91 91991 44336 है।

दरभंगा की महापौर बैजंती खेड़िया ने लाॅकडाउन के कारण घर मे रह रहे नागरिकों की असुविधा दूर करने के उद्येश्य से अपना एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है जिसका नंबर +91 91991 44336 है।

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

इस नंबर पर सुबह दस बजे से शाम के छह बजे तक नगर निगम दरभंगा के एक से लेकर अरतालिस नंबर वार्ड के नागरिक निगम से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । महापौर बैजंती खेड़िया ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण लोग अपने घरों मे रह रहे हैं । इस बीच नगर निगम से संबंधित कोई आवश्यक कार्य आ जाए तो लोग नि: संकोच इस नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । महापौर ने कहा कि हम कोरोना महामारी पर निश्चिय विजय पायेंगे । हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा । श्रीमती खेड़िया ने कहा कि लोगों से सिर्फ एक ही अपील है कि वे अपने घरों पर रहकर लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करें।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …