अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री श्री एस एस महादेवैया के द्वारा श्री पी के बिसोइ सचिव, डाक विभाग, नई दिल्ली को दिनांक 31- 03- 2020 को पत्र लिखकर

covid -19 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को बढते प्रकोप के देखते हुए डाक विभाग को अनिवार्य सेवा घोषित कर गांव से लेकर शहर तक इस विपता के समय में घर घर जाकर लोगो के बीच ईमानदारी पूर्वक डाक विभाग से जुड़ी हुई सभी योजनाओं का लाभ जैसे बचत खाता में जमा, निकासी, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का भुगतान एवं रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल, पत्र वितरण आदि का कार्य इस अवधि में करने वाले ग्रामीण डाक सेवको को 50 लाख रुपया का हेल्थ इंश्योरेंस लागू कराने के लिए अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दिल्ली के द्वारा प्रयास किया जा रहा था। लेकिन सहायक डाक महानिदेशक, डाक विभाग, नई दिल्ली कार्यालय पत्रांक संख्या- 100- 4 / 2020- Pen दिनांक 17,- 04- 2020 को आदेश जारी कर विभागीय कर्मचारियों एवं ग्रामीण डाक सेवको को 10 लाख रुपया का हेल्थ इंश्योरेंस कोरोना वायरस के अवधि में मरणोपरांत भुगतान किया जाएगा। साथ ही साथ दिनांक 07-01-2020, 25- 03- 2020 एवं 15 – 04- 2020 को दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा के माननीय डाक अधीक्षक श्री उमेश चंद्र प्रसाद को पत्र लिखकर आईडी कार्ड (परिचय पत्र) निर्गत करने हेतु आग्रह किया था। जो कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए माननीय डाक अधीक्षक श्री उमेश चंद्र प्रसाद ने अपने कार्यालय पत्रांक -G-11/BD/I Card/13 दिनांक 15-04-2020 को पत्र जारी कर सभी ग्रामीण डाक सेवको को परफॉर्मा में भर कर कार्यालय में जमा करने के लिए आदेश दिया गया है। राज किशोर सहनी प्रमंडलीय मंत्री सह प्रदेश संगठन मंत्री अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal