Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

सदर : शहवाजपुर पंचायत के जनवितरण विक्रेता टुन पासवान उपभोक्ता को सेनिटाइज कर खाद्यान्न का वितरण किये।

सदर : शहवाजपुर पंचायत के जनवितरण विक्रेता टुन पासवान उपभोक्ता को सेनिटाइज कर खाद्यान्न का वितरण कर रहे हैं .

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

दुकान पर अनाज लेनेवाले राशन कार्डधारकों के बीच सामाजिक दुरी कानून का सख्त पालन करने का भी ख्याल रखा जा रहा है . वितरण स्थल पर एक मीटर की दुरी में बनाये गये घेरे में खड़े होकर कतारबद्ध रहना परता है . रविवार को पहले दिन प्रारंभ किये गये खाद्यान्न वितरण के समय लॉकडाउन के सभी अधिनियमों का पालन करते हुए लाभार्थियों के बीच राशन का वितरण किया गया . वहीं प्रखंड प्रशासन की तरफ से प्रतिनियुक्त उ म वि करहटिया के शिक्षक मो जफिरुल हसन लाभुकों का रजिस्टर में नाम दर्ज कर उसे राशन कार्ड में परिवारों की संख्या के आधार पर माह का राशन के अतिरिक्त उतने ही मुफ्त चावल दिये जाने एवं वजन सही मिलने की बात समझाते रहे . डीलर ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर उपभोक्ता को राशन मुहैया

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …