लॉक डाउन के कारण छात्रों और प्रवासी मजदूरों के लिए एक्शन प्लान घोषित करो- आइसा अलग-अलग राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को सकुशल बिहार लाने की गारंटी करे नीतीश – भाजपा की सरकार-

आइसा
राज्य के भीतर अलग- अलग जिलों में फंसे छात्रों को भी अगर उनकी इच्छा हो तो सकुशल घर पहुंचाएं नही तो उनके समुचित खाने का प्रबंध करे राज्य सरकार-आइसा
छात्रों की सभी तरह की फीस माफ करो- आइसाछात्र व कोचिंग संचालक के रूमरेंट माफ करने का आदेश जारी करे सरकार – आइसा बेगूसराय में संतोष शर्मा की हुई मौत की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार -आइसा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बिहार के सभी जिलों में 12 घंटे का भूख हड़ताल आयोजित की गई. भूख हड़ताल में लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर घर पर 12 घंटे का उपवास किया गया !
दरभंगा में भूख हड़ताल पर आइसा जिला सचिव विशाल कुमार मांझी के नेतृत्व में सदर प्रखंड के मब्बी में भूख हड़ताल किया गया जिसमें मिथिलेश कुमार पासवान,राजन कुमार,अभिषेक मांझी,विवेक मांझी,सुमन कामती आदि छात्र शामिल हुए।
वहीं भाकपा(माले) जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष प्रिंस राज के नेतृत्व में मो शहाबुद्दीन,मो छोटे,मो नेयाज आदि शामिल हुए।
वहीं आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी व जिला सह सचिव राजू कर्ण ने अपने घर पर उपवास रखा।
भूख हड़ताल के संबंध में बात रखते हुए आइसा के बिहार राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी,जिला सचिव विशाल कुमार मांझी,जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि बिना किसी ठोस योजना के एकाएक किये गए लॉक डाउन से सबसे ज्यादा मार देश के छात्रों और मजदूरों पर पड़ी है और बिना इनके संकट को दूर किये कोरोना के खिलाफ लडाई नही जीती जा सकती. आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश मे बिहार के छात्र और मजदूर फंसे हुए हैं और उनके लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार के पास कोई योजना नही है.
आज 12 घंटे का उपवास करते हुए हम बिहार सरकार और केंद्र सरकार से ये मांग करते हैं कि देश के अलग -अलग राज्यों में फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी की जाए साथ ही छात्रों से उनके स्कूल ,कॉलेज,कोचिंग के सभी तरह की फीस माफ किये जाएं।कोचिंग संचालक के मकान किराया भी माफ किया जाय।
सभी गरीब परिवारों को 3 महीने का सुखा राशन बिना राशन कार्ड के बाध्यता के दी जाए और दस हजार रुपया गुजारा भत्ता दिया जाए।साथ ही बेगूसराय में नौजवान नेता संतोष शर्मा के मौत का उच्च स्तरीय जांच करवाया जाय।
मब्बी में उपवास पर बैठे जिला सचिव सहित तमाम छात्रों को मनरेगा मजदूर सभा के जिला सचिव पप्पू पासवान ने नींबू पानी पिला कर उपवास तोड़वाया,वहीं भाकपा(माले) जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सहित तमाम छात्रों को भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने नींबू पानी पिला कर तोड़वाया वहीं आइसा राज्य सह सचिव को भाकपा (माले) जिला स्थाई समिति सदस्य अशोक पासवान ने नींबू पानी पिला कर उपवास तोड़वाया।संदीप कुमार चौधरी राज्य सह सचिव आइसा
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal