गोपालगंज।
अन्य राज्यों में फंसे विधानसभा के दिहाड़ी मजदूरों को विधायक द्वारा दी जा रही है आर्थिक मदद के साथ राहत सामग्री।

जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवासी बिहारियों को स्थानीय विधायक व भाजपा के लोक प्रिय नेता श्री मिथिलेश तिवारी के द्वारा मदद का हाथ बढ़ाया गया है। जो काफी सराहनीय माना जा रहा है। श्री तिवारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे लोग जो बिहार छोड़कर अन्य राज्यों में मजदूरी के लिए गए थे वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन में फस चुके हैं जिन्हें राशन के साथ-साथ आवश्यक साधनों की आवश्यकता है जिसकी पूर्ति बैकुंठपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मिथिलेश तिवारी के द्वारा किया जा रहा है। पंजाब राजस्थान, गुजरात ,सूरत,हरियाणा, चंडीगढ़ सहित अन्य जगहों पर बैकुंठपुर विधानसभा निवासी मजदूरों को राशन का प्रबंध विधायक द्वारा प्रबंधकों के सहयोग से की जा रही है। जाहिर सी बात है कि ऐसी महामारी में जो जहां सहयोग कर सकता है वहां कर रहा है। क्योंकि ऐसी प्राकृतिक आपदा है जिसमें हर तबके के लोग को एक साथ मिलकर एकजुटता के साथ लड़ने की जरूरत है। विधायक द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से बैकुंठपुर में खुशी का माहौल है। तथा कई लोगों के द्वारा इस कार्य को सराहा भी जा रहा है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal