मधुबनी छात्र सेना के द्वारा मधेपुर प्रखण्ड के भकरैन ,पचही सहित विभिन्न पंचायत में सुधांशु झा के नेतृत्व में देश में कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया
साथ ही विभिन्न पंचायतों के एक सौ से अधिक आम लोगों के बीच साबुन का वितरण किया गया ।छात्र सेना के वरिष्ठ छात्र नेता आंनद झा ने कहा कि संगठन हर विपरीत समय में आम लोगों के साथ खड़ी है एक ओर पूरी दुनिया में जहां कोरोना से हज़ारों मौतें हो चुकी है वहीं भारत जैसे विशाल देश में भी यह लगतार अपना पैर फैला रहा है ।इसको लेकर लोगों के बीच केंद्र सरकार सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा आम जनमानस के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।वहीं छात्र नेता श्रवण कुमार ने कहा ने कहा कि यह महामारी लोगों के एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है इसके लिए लोग सोशल डिस्टेंस के महत्व को समझे और हाथों को समय पर साफ करें ।अमित झा ने कहा कि आज संगठन के द्वारा 100 लोगों को साबुन का वितरण किया गया है ।आगे सभी पंचायतों में यह जल्द वितरण किया जाएगा जाएगा ।मौके पर श्रवण झा ,अंजलि मुखिया आदि मौजूद थे ।
आनंद झा
मधुबनी ,छात्र सेना