उप विकास आयुक्त दरभंगा ने हरी झंडी दिखाकर किया “चलंत डाक आधार ATM” का शुभारंभ
आम
जन की आशा और आकांक्षाओ पर शुरु किया गया “चलंत डाक आधार ATM- III ”
राष्ट्रीय आपदा की इस कठोर एवं चुनौतीपूर्ण समय में मजबूती के साथ खड़ा है; डाक विभाग, दरभंगा प्रमंडल- डाक अधीक्षक
बनाया गया क्षेत्रवार कंट्रोल रूम
आम जन की आशा और आकांक्षाओ को ध्यान मे रखते हुए जरूरत मंद लोगों को जैसे वृद्धा व्यक्ति, महिला, पेंशनर, दिव्यांग लोगों के लिए POST OFFICE ON WHEEL-III का शुभारंभ श्रीमान डॉ. के . पी. महतो, उप विकास आयुक्त, दरभंगा द्वारा आज दिनांक 21.04.2020 को डाक प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण से किया गया। यह भान पूरे जिले के सभी NON-CBS डाकघरों में सेवा प्रदान करेगा। उन्होने यह भी बताया की यह कार्य बहुत ही जन उपयोगी है । भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा भेजी गई DBT की राशि का भुगतान आसान हो जाएगा और दरभंगवासी लाभान्वित होगी ।
क्षेत्रवार कंट्रोल रूम नंबर विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार इस प्रकार है-
नाम और पदनाम क्षेत्र मोबाईल नंबर
श्री मनोज कुमार, एएसपी, ईस्ट सब डिवीजन बहेरा, घनश्यामपुर, बेनीपुर, साहोपरी
बेंटा साउथ, बिरौल, दरभंगा चौक, लहेरियासराय कोर्ट 9708252564
श्री राजू कुमार झा, आईपी, वेस्ट सब डिवीजन डीएमसी, किलाघाट, रतनपुर, जाले, केवटसा बरुआरी, हयाघाट बिलासपुर, कंसी सिमरी, भरवारा, भराठी, सिंहवाड़ा, SHMCS 9123476734
श्री सौरभ सुमन, आईपी, नॉर्थ सब डिवीजन बिस्फी, दरभंगा बड़ा बाजार, रैयाम फैक्ट्री दरभंगा प्रधान डाकघर, जोगियारा, पीटीसी, पिंडारुच, केडीएसयू, शुभंकरपुर, मुरिया, कमतौल, केवटी रनवे, लक्ष्मीसागर 7004065367
श्री संगीत कुमार, आईपी, सेंट्रल सब डिवीजन आनंदपुर, लोहना रोड, बहेरी, पुताई, नेहरा
सारा मोहनपुर, कुरसो नदियामी, कटहलबाड़ी
सी एम कॉलेज, इमामबाड़ी, बिष्णुपुर, डी. सिटी.
लहेरियासराय प्रधान डाकघर, कुसोथर, मणिगाछी, 9162425793
इस मौके पर दरभंगा प्रमंडल के सभी अधिकारी, कर्मचारी समेत डाक विभाग के श्री एम. पी. देव, प्रशासन पी.टी. सी., श्री विनोद कुमार , रंजीत कुमार, किशोर कुमार, विद्यानंद सरस्वती भी उपस्थित रहे।
श्री उमेश चन्द्र प्रसाद, डाक अधीक्षक, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा ने कहा की यह भान sanitizing मापदंड एवं Social Distancing का अनुपालन करते हुए AEPS के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) का भुगतान घर-घर जाकर करेगा । यह चलता-फिरता डाकघर ग्राहकों के घर में रहते हुए सारी सुविधाओं जैसे किसी भी बैंक मे जमा रकम का तुरंत भुगतान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सभी सहायता राशि का भुगतान , उज्ज्वला भोजन के अंतर्गत आए सभी Subsidy का भुगतान , DBT का निः शुल्क भुगतान आदि करेगी।सभी इच्छुक ग्राहकों से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की असुविधा हेतु ऊपर दिए गए क्षेत्रवार नंबर पर संपर्क करें।
साथ ही उन्होने उप विकास आयुक्त, दरभंगा एवं प्रशासन डाक प्रशिक्षण केंद्र श्री एम. पी. देव, प्रशासन पी.टी. सी को जनहित एवं विभागीय कार्य के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।
सहायक डाक अधीक्षक
दरभंगा प्रमंडल दरभंगा- 846005