स्नातकोत्तर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एन के अग्रवाल द्वारा ऑनलाइन वर्ग किया गया । पी-एचo डी o कोर्स वर्क प्रोग्राम के अंतर्गत कक्षा लिया गया।

इस वर्ग में नामांकित सभी छात्र ऑनलाइन वर्ग में उपस्थित थे। प्रोफेसर अग्रवाल लगातार पी-एच o डी o कोर्स वर्क की कक्षा आयोजित करते रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन होने के कारण माननीय कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने ऑनलाइन वर्ग संचालन करने और छात्रों के लिए कोर्स मेटेरियल वेबसाइट पर देने का आदेश दिया है ताकि पढ़ाई का नुकसान नहीं हो या कम से कम हो। स्नातकोत्तर गणित विभाग के सभी शिक्षक एवं रिसर्च स्कालर कोर्स मेटेरियल वेबसाइट पर दे रहे हैं। छात्रों से भी कहा गया है कि जिनको भी प्रॉब्लम हो वे संबंधित शिक्षक से सलाह ले सकते है। विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षक छात्रों की समस्या के निराकरण हेतु प्रयासरत के साथ साथ छात्रों के संपर्क में है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal