Breaking News
संवाददाता अनिल कुमार चौधरी

मधुबनी / बाबूबरही सत्याग्रह की आस, आओ करें उपवास : रंजीत कामत

सत्याग्रह की आस, आओ करें उपवास : रंजीत कामत

संवाददाता अनिल कुमार चौधरी

प्रखंड अंतर्गत पचरुखी पंचायत के गरही गाँव में रालोसपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर अपने – अपने आवास पर 9:30 से 11:30 बजे तक उपवास रखकर वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न समस्याओं के खिलाफ सरकार कि गलत नीतियों का विरोध किया। रालोसपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार कामत ने अपने आवास पर सात सूत्री मांगों को लेकर उपवास करते हुए कहा कि सभी ज़रूरत मंदो को बैग़ैर राशन कार्ड भी राशन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही कहा प्रदेश के नाव कोठी बेगूसराय, गोह, औरंगाबाद एवं राज्य के कई अन्य हिस्सों में लॉक डाउन के नाम पर आम जनों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण कदम उठाने वाले पुलिस दमन कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें एवं पीड़ितों के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ तीव्रता से सरकार न्याय दिलवाए। राज्य के बाहर फंसे बिहारी मजदूरों, विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को बिहार में वापसी के लिए सरकार के द्वारा शीघ्र आवश्यक कदम उठाया जाए। बेमौसम वर्षा, आंधी तूफान, ओलावृष्ठी और लॉकडाउन वजह से फसल कटाई में हुई देरी के कारण किसानों को हुई क्षतिपूर्ति को सरकार भरपाई करें एवम् सरकारी कृषि खरीद समर्थन मूल्य पर नगद कृषि खरीदने की व्यवस्था सरकार द्वारा शीघ्र किया जाए। बिहार में कोविड-19 का मार झेल रहे मज़दूरो व कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक पहल किया जाए। साथ ही बिहार में आंदोलन कृत शिक्षकों कि समस्याओं का समाधान कर उनके बकाया वेतन का अविलम्ब भुगतान किया जाए। उक्त कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर धर्मेंद्र कुमार कामत, संजीव कुमार कामत, घुरण देव कामत, अभिषेक कुमार, रघुवीर राम, छट्ठू सदाय एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …