Breaking News
Darbhanga news 24 Live...9097031527

दरभंगा डाक विभाग डाक प्रमंडल दरभंगा द्वारा जाले पंचायत के जरूरतमंद एवं गरीबों के बीच 500 मास्क 1000 लोगो के बीच फूड पैकेट एवम 1000 राहत सामग्री का वितरण

दरभंगा डाक विभाग डाक प्रमंडल दरभंगा द्वारा जाले पंचायत के जरूरतमंद एवं गरीबों के बीच 500 मास्क 1000 लोगो के बीच फूड पैकेट एवम 1000 राहत सामग्री का वितरण।

Darbhanga news 24 Live…9097031527

अशोक कुमार पोस्ट मास्टर जनरल उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में किया गया। इससे पहले भी डाक प्रमंडल दरभंगा द्वारा सभी छुट्टी के दिनों में इस प्रकार के राहत कार्य किए गए हैं। दरभंगा के विभिन्न ग्रामीण बस्तियों में लॉक डॉन के कुछ ही दिनों बाद कई छुट्टियां के दिनों में कोरोना से बचाव हेतु मास्क साबुन सैनिटाइजर फूड पैकेट बांटने का कार्य किया गया है। इस वैश्विक महामारी के दौरान डाकघर द्वारा आवश्यक सेवाओं के अलावा ग्राहकों को आधार सक्षम भुगतान प्रणाली द्वारा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना उज्ज्वल योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना बिहार सरकार द्वारा किसी भी बैंक में भेजी गई राशि का उनके घर या करीबी शाखा दरभंगा से निशुल्क भुगतान किया जा रहा है। लॉक डॉन को देखते हुए पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील्स की शुरुआत भी की गई है। जिसके द्वारा सभी आवश्यक सेवाएं तथा पैसे की निकासी रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट पेंशन का भुगतान आदि ग्रामीणों क्षेत्रों में घूम घूम कर घर पर दिया जा रहा है। इस कठिनाई समय में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अंतिम व्यक्तियों तक अपने विस्तृत डाकघर के नेटवर्किंग एवं विधि व्यवस्थाओं के माध्यम से ग्राहकों के द्वारा एवं सरल सुरक्षित एवं आधुनिक बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहा है। एवं सामाजिक दूरी को पूर्ण रूप से ध्यान में रखते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक प्रत्येक लाभान्वित व्यक्ति तक डेबिट का भुगतान करने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। ग्राहकों को भुगतान करने में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं इस सामाजिक कार्य में संपन्न कराने में उमेश चंद्र डाक अधीक्षक दरभंगा महेश प्रसाद देव सहायक निदेशक डाक प्रशिक्षण केंद्र दरभंगा विनोद कुमार जनसंपर्क निरीक्षक मदन प्रसाद , किशोर चौधरी , जितेंद्र कुमार , विद्यानंद सरस्वती , रंजीत कुमार , अनिल कुमार झा , दिलीप पासवान , जितेंद्र कुमार उपाध्याय , गंगेश कुमार ,राम लखन पासवान , मुनेश्वर पासवान , शिव चंद्र कुमार सुभाष कुमार , महेश शर्मा आदि का पूरा सहयोग रहा यह राहत कार्य डाक प्रमंडल के कर्मचारियों के सामूहिक स्वच्छ निकास दान से किया जा रहा है उमेश चंद्र प्रसाद धकाधक चंदन गाने पोस्ट मास्टर चैनल साहब और जीवेश निशा स्थानीय विधायक को इस कार्य में संपूर्ण करने की प्रेरणा स्त्रोत के रूप में की गई भूमिका के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर प्रेमचंद्र सिंह भारतीय कर्मचारी संघ सचिव उतरी बिहार क्षेत्र सीतामढ़ी से मौजूद थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …