दरभंगा पूरे भारत में कोरोना महामारी को लेकर लॉक डॉन लगाया गया है। लॉक डाउन के निगरानी के लिए कोतवाली ओपी थाना प्रभारी विपिन कुमार ने ड्रोन कैमरा से अपने क्षेत्र के मिश्र टोला खनकाह चौक सहित अपने अन्ये क्षेत्र में निगरानी ड्रोन की मदद से सभी जगह पर सामान्य स्थिति देखने को मिला जरूरतमंद लोग ही रोड पर नजर आए। बिना वजह के घूमने वाले पर पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal