कोरोना के अनहोनी से बचा मधुबनी, डीएम का महत्वपूर्ण संदेश
डीएम डॉo निलेश रामचन्द्र देवरे (भा०प्र०से०) ने महत्वपूर्ण
संदेश जारी करते हुए बताया कि मधुबनी जिला कोरोना संक्रमण से बाल – बाल बचा। कुछ इस तरह प्रशासन कि सूझ – बूझ से जिला में बड़ी अनहोनी होने से टला कोरोना महामारी। डीएम ने बताया रविवार देर शाम एक जानकारी मिला कि मधुबनी निवासी एक व्यक्ति पटना में कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। जब हमने उस व्यक्ति का जानकारी खंगालने का प्रयास किया तब सामने आया कि संक्रमित व्यक्ति अपने भाई के साथ दिल्ली में रहता था। उसने जुगाड़ू लाल बनकर एक एम्बुलेंस किराए पर लिया और दिल्ली से मधुबनी अपने घर के लिए रवाना हुआ। प्रशासन को चकमा देते हुए यूपी बिहार के बॉर्डर गोपालगंज में 21अप्रैल को सघन चेकिंग कर रहे चौकस प्रशासन के हत्थे चढ़ गया। जब इन दोनों भाई का 23 अप्रैल को ब्लड सैंपल लेकर जांच में भेजा गया तो इनके एक भाई का सैंपल 26 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। डीएम ने कहा अगर यह व्यक्ति मधुबनी में पहुंच जाता तो यहां भी कोरोना के संक्रमण कि संभावना बन जाती। डीएम ने जिला वासियों से अपील किया कि कोराेना से डरें नहीं बल्कि अत्याधिक सावधानी बरतें और प्रशासन को सहयोग करें। साथ ही डीएम ने कहा हमने प्रखंड के सभी बीडीओ,सीओ,थाना प्रभारी, पंचायत जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति अन्य प्रदेश से आते है तो उसे कोरोना संक्रमित ही मान कर चलना है। और उसे 14 दिनों तक पंचायत में बने कोरेनटिन सेन्टर में रख कर सरकारी पैसे से खाना – पीना खिलाया जाए। अगर उसमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण दिखेगा तो उसका जांच भी करवाया जाएगा। डीएम ने खासकर मुखिया जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि आपके गांव में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उस व्यक्ति का सूचना जिला प्रशासन के हेल्प लाइन नंबर 06276224425 अवश्य दें। डीएम ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक कोरोना का 407 टेस्ट हुआ है और रिपोर्ट पूर्णतः नेगेटिव पाया गया है। इस समय तक मधुबनी जिला कोरोना मुक्त है साथ ही हम लोगों को और सचेत रहना है ताकि हमारा मधुबनी जिला आगे भी कोरोना मुक्त जिला बना रहें इसके लिए हम सभी लोगों को कोरोना वॉरियर बनकर रहना है और प्रशासन को सहयोग करना है।