जिले में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, 5 कोरोना पॉजिटिव
दूसरे राज्यों से आये और कोरेन्टीन व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जिले के झंझारपुर प्रखंड में मुंबई से पांच व्यक्ति अंत्येष्टि में सम्मिलित पुणे आए थे, उन्हीं लोगों में एक 24 वर्षीय युवक कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है।इसके अलावा जिले में पदस्थापित महिला कॉन्स्टेबल जो मूल रूप से नालंदा की रहने वाली है, भी संक्रमित पाई गई । 23 अप्रैल को दो व्यक्ति दिल्ली से झंझारपुर आए थे।
वहीं झंझारपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे दो व्यक्तियों के साथ कलुआही में एक 65 साल की महिला जो दिल्ली से अपने बेटे के साथ आई थी, वह भी पॉजिटिव पाई गई. इस तरह से जिले में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए।
प्रभावित क्वॉरेंटन सेंटर के आसपास के जगह को किया जाएगा सील
जिलाधिकारी डा. निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा बताया गया चार प्रभावित क्वॉरेंटाइन सेंटर के आसपास कंटेन्मेंट जोन में अर्थात 3 किमी की परिधि अंतर्गत सभी निजी /सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी।
प्रशासन पूरी तरह से सतर्क
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रशासन की सतर्कता से ही दूसरे राज्यों तथा विदेश से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है ।अब तक 500 लोगों का सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजा गया है।
गोपालगंज में पकड़ा गया मधुबनी का युवक भी मिला कोरोना पॉजिटिव:
विदित हो की कल भी एक व्यक्ति जो दिल्ली से एंबुलेंस से मधुबनी आ रहा था उसे बिहार यूपी के बॉर्डर पर गोपालगंज जिले में रोका गया और उसे क्वॉरेंटाइन किया गया तथा सेंपलिंग जांच के लिए पटना भेजा गया उसमें भी कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा बताया जाए यदि वह व्यक्ति मधुबनी पहुंच जाता तो कई लोगों को संक्रमित कर सकता था।
जिलाधिकारी के द्वारा लोगों सेअपील की गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घर से निकलने व मास्क का प्रयोग करें। लॉक डाउन का पालन करे. अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकले।