दरभंगा
कोरोना लॉकडाउन में अभावग्रस्त परिवारों के सहायतार्थ सेवा भारती एवम संघ कार्यालय के द्वारा अनवरत चलाये जा रहे राहत कार्य के तहत पूअर होम परिसर में बुरे स्थिति में रह रहे परिवारों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया गया

।
ज्ञात हो कि वर्षों से चल रहे विवाद के कारण पुअर होम कर्मचारियों के वेतन भुगतान बाधित होने के कारण सेवा भारती और पुअर होम ट्रस्ट के द्वारा तीसरी बार आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया।
संघ विभाग प्रचारक राजारामजी और सेवा भारती मंत्री दीपक कुमार के नेतृत्व में इस वितरण सहयोग के लिये पुअर होम ट्रस्ट के सचिव डॉ रमण कुमार वर्मा ने धन्यवाद देते हुए, कर्मचारियों के वेतन तत्काल दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। दरभंगा संघचालक डॉ अशोक कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि समाज सहयोग से संघ अभावग्रस्त परिवारों की सेवा का कार्य जारी रखेगा।
विभाग प्रचारक राजारामजी ने बताया कि लोग संघ सेवा कार्य हेतु स्वतः सहयोग हेतु आगे आ रहे है। ऐसे सहयोगकर्ताओं को साभार सम्मानित करने की शृंखला में सेवानिवृत्त प्राध्यापिका आभा कुमारी, डॉ उत्सव राज, डॉ रमन कुमार वर्मा, डॉ स्नेह कुमार झा, और सीए कुमार संजय का अभिनन्दन किया गया।
इन कार्यकमो में निर्मल सिन्हा, भास्कर ठाकुर, ओमप्रकाश सिंह, विशाल कुमार, मनोज सिंह तथा अन्य संघ स्वयंसेवको ने भागीदारी की ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal