Breaking News
संवाददाता अनिल कुमार चौधरी

सावधान मधुबनी के लोगों कहीं कोरोना के जद में आप तो नहीं, मिले 5 कोरोना पॉजिटिव ‌  डीएम डॉo नीलेश रामचन्द्र देवरे (भा०प्र०से०) ने संदेश जारी करते हुए बताया।

सावधान मधुबनी के लोगों कहीं कोरोना के जद में आप तो नहीं, मिले 5 कोरोना पॉजिटिव

डीएम डॉo नीलेश रामचन्द्र देवरे (भा०प्र०से०) ने संदेश जारी करते हुए बताया

संवाददाता अनिल कुमार चौधरी

कि मधुबनी जिला में कोरोना संक्रमण दस्तक दे चुका है जो आज के लिए अच्छी खबर नहीं है। सोमवार 27 अप्रैल को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप मच गया।आखिरकार 500 सैंपल के टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना के 5 संक्रमित का होना जिले के लोगों में अब भी कोरोना को लेकर सतर्कता नहीं बरती गई तो आगे का मंजर और भी भयावह हो सकता है। विदित हो कि 26 अप्रैल तक के 407 टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण का मामला शुन्य था। आपको बता दें आज के 5 कोरोना पॉजिटिव लोगों में कौन और कहां के है जानिए – मो. अफरोज उम्र(30), फिरोज आलम उम्र(32) पिपरोलिया झंझारपुर के दोनों भाई है जो दिल्ली से आया था तो वहीं संतोष यादव उम्र (34) करहारा मेधेपुर का है जो मुम्बई से आया था। साथ ही दो अन्य महिला में एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल दुर्गावती कुमारी उम्र(27) कि है जो पुलिस लाइन मधुबनी में रहती थी और वह नालन्दा से आई थी एवम् एक महिला मीना देवी उम्र(65) कलुआही कि है जो दिल्ली से आई थी। अब भी संभल जाओ मधुबनी जिला वासियों क्या पता अगला नंबर आप का भी हो सकता है। इसीलिए सोशल डिस्टेंसिग बना कर रखिए और लॉकडाउन का पालन कीजिए घर से निकलते है तो मास्क लगा कर अवश्य निकले। क्यू की कोरोना महामारी से लड़ने में सिर्फ प्रशासन को ही कोसना सही नहीं है आपके स्वयं का भी जिम्मेवारी बनता है कि आप प्रशासन को सहयोग कीजिए।


Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …