Breaking News
दरभंगा news 24 Live...9097031527

दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा स्वामी विवेकानंद भंडारगृह के तहत आज पुनः मिश्रटोला कार्यालय में खाद्य सामग्री का पैकिंग आरम्भ किया गया।

दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा स्वामी विवेकानंद भंडारगृह के तहत आज पुनः मिश्रटोला कार्यालय में खाद्य सामग्री का पैकिंग आरम्भ किया गया।
इस

दरभंगा news 24 Live…9097031527

अवसर पर विश्वविद्यालय संयोजक पिंटू भंडारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान आभाविप जिला इकाई द्वारा खाद्य सामग्री का पैकिंग व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है, इस राहत सामग्री का प्रयोग लॉकडौन के दौरान वैसे व्यक्तियों के लिए किया जाएगा जिसके पास खाने हेतु अन्न नही उपलब्ध हो पा रहा है। साथ ही दरभंगा जिला छात्रा इकाई द्वारा भी मास्क निर्माण जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए किया जा रहा है।
वहीं इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक सुमित सिंह ने कहा कि आभाविप स्वामी विवेकानंद भंडारगृह का निर्माण ही सेवा भाव उद्देश्य की पूर्ति हेतु किया गया है, इस भंडारगृह के माध्यम से जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अन्न ग्रहण किये न सोये इसका ध्यान रखेगी, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु संगठन के सभी कार्यकर्ता लगे हुए है, इस महामारी के दौरान संगठन के कार्यकर्ता सदैव सेवा भाव मे लगे रहेंगे।
इस खाद्य सामग्री पैकिंग में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय प्रमुख विमलेश कुमार, विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा, कार्यालय मंत्री प्रिंस चौधरी आदि उपस्थित थे।
भवदीय :-
प्रिंस चौधरी
कार्यालय मंत्री (आभाविप दरभंगा)

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …