संवाददाता अनिल कुमार चौधरी

मधुबनी / बाबूबरही बरैल गांव में बाहर से पहुंचे लोगों को कोरनटाइन किया गया, मौके पर पहुंची स्वास्थ टीम

बरैल गांव में बाहर से पहुंचे लोगों को कोरनटाइन किया गया, मौके पर पहुंची स्वास्थ टीम

प्रखंड के

संवाददाता अनिल कुमार चौधरी

तेघरा पंचायत में बाहर से आए 4 लोगों को मुखिया के द्वारा स्थानीय पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरैल में बने आईसोलेशन केंद्र में कोरनटाइन किया गया। पंचायत के मुखिया निभा कुमारी पति योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मुझे मंगलवार सुबह सूचना मिला कि 4 युवक दिल्ली से बरैल गांव पहुंचा है। मैंने सूचना पाते ही उनके घर पहुंचा और इनके परिवार वालो को समझा- बुझा कर उनके घरों से चारों युवक को पंचायत में बने कोरेनटाईन सेन्टर पर रखा। वहां विद्यालय के हेड मास्टर जागेश्वर मोची ने विद्यालय स्तर से रहने व खाने – पीने का व्यवस्था किया। साथ ही पंचायत सचिव जय प्रकाश सिंह के साथ मैं एक स्थानीय मुखिया पति होने के नाते पंचायत स्तर से सेनेटाइजर, मास्क व अन्य कोरोना के सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक वस्तओं को मुहैया करवाया ताकि किसी भी प्रकार से कोरेनटाइन में रह रहे लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। मैंने उन लोगों को भरोसा दिया कि आगे किसी भी प्रकार कि आवश्यकता पड़ने पर हम पंचायत स्तर से निश्चित तौर पर सहयोग करेंगे।साथ ही इस खबर कि सूचना पाते ही पीएचसी बाबुबरही का स्वास्थ टीम भी मौके पर पहुंच कोरनटाइन किए गए लोगों से स्वास्थ संबंधित जायजा लिया। वहीं मुखिया पति ने प्रखंड प्रशासन बीडीओ और थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया कि मैंने स्थानीय प्रशासन को कोरनटाइन सेंटर का देख – रेख करने के लिए प्रशासनिक स्तर से पहल कर कम से कम एक सुरक्षा कर्मी कि व्यवस्था किया जाने का आग्रह किया है लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई भी व्यवस्था नहीं किया गया है। साथ ही मुखिया पति ने दोनवारी हाट पर हजारों कि संख्या में पहुंच रहे लोगों के वजह से लॉक डाउन का धज्जियां उड़ाए जाने का कारण प्रशासन कि लापरवाही को बताया और कहां यहां आज तक मालूम ही नहीं पड़ा है कि सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन है या नहीं इस हाट पर ऐसा ही महसूस होता आ रहा है कि यहां लॉक डाउन नहीं है। यहां बैगर मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाए बंगाल के साथ अन्य जिलों से सैकड़ों कि संख्या में सब्जी व्यापारियों पहुंचते है। इस हाट का लगना और प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाना इस समय चिंता का विषय बना हुआ है। क्यू कि जिले में अचानक से 5 कोरोना संक्रमित का मिलना और हाट पर इस तरह का प्रशासनिक लापरवाही देखे जाना आने वाले किसी बड़ी कोरोना संकट के ओर इशारा कर रही हैं।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …