बरैल चौक चेक पोस्ट पर लॉक डाउन पालन करवाने में कई चुनौतियों का सामना कर रही है पुलिस, बेपरवाह लोग फिर भी मानने को तैयार नहीं
खुटौना थाना के सीमा बरैल चौक रेलवे गुमती पर बाबुबरही थाना के द्वारा बनाए गए चेक पोस्ट पर संघन चेकिंग को तेज कर दिया गया है। मधुबनी जिले में विभिन्न प्रखंड के 5 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उपरोक्त फुलपरास बाई पास सड़क पर बने चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों का रजिस्टर मेंटिनेंस किया जा रहा है। वहीं उक्त चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को लॉक डाउन का पालन करवाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। फर्राटे भर रही मोटर साईकिल व चार पहिया वाहन पर दो से तीन लोग बैगर मास्क लगाए बेबजह घूमते रहते है। गौर करने वाली बात है कि वाहनों पर वोविड -19 ऑन इमरजेंसी ड्यूटी का पोस्टर लगाए रहते है जिसमें ना ही किसी पदाधिकारी का हस्ताक्षर और ना ही स्टाम्प लगा होता है। चेक पोस्ट पर तैनात एसआई अरविंद कुमार सिंह ने बताया जब इनसे पूछते है तो वह कई प्रकार का बहाना बनाते रहते है जब प्रशासन इन पर सख्ती दिखाते है तो वह कहता है मै यहां का लोकल आदमी हूं देख लूंगा। ऐसे में लोगों को ना ही कोरोना महामारी का और ना ही कानून का डर दिखता है।आपको बता दें दोनवारी हाट पर गिलेशन का रात्री के 2 बजे से रोजाना लगना यहां के क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को संभवतः आमंत्रण दें रहा है। जिससे वाहनों कि आवा – गमन का माहौल अन्य दिनों जैसा ही दिखता है बेपरवाह लोगों को ना ही अपनी जान का डर है और ना ही कानून का कोई खौफ बिना मास्क लगाए लोग सैकड़ों कि संख्या में टेम्पो, बाइक, पिकअप वाहन लेकर सड़क पर सरपट दौड़ती रहती है। यहां सरेआम लॉक डाउन का धज्जियां उड़ाई जाती है। समय रहते स्थानीय प्रशासन के द्वारा अगर इस हाट पर बाहरी सब्जी व्यापारियों को नहीं रोका गया या हाट को बंद नहीं करवाया गया तो वह दिन दूर नहीं होगा जिस तरह दुनिया कि महाशक्ति अमेरिका और स्वास्थ व्यवस्था में दूसरे स्थान पर रहने वाला देश इटली में कोरोना महामारी से मारने वालों के लिए दो गज जमीन भी नसीब नहीं हो रहा है और लाश उठाने के लिए आर्मी को आना पड़ रहा है। संभल जाओ मधुबनी वासियों अभी पुलिस लाठी उठा रही है तो सिर्फ और सिर्फ़ आपको सुरक्षित रखने के लिए अभी लाठी से नहीं संभले तो कल लाश उठाने वाले कम पड़ जाएंगे।