कोरोना महामारी को लेकर राशन कार्डधारियों के बीच एक माह का मुफ्त खाद्यान्न एवं एक हज़ार रूपये का वितरण किया जा रहा ।
जीविका द्वारा सर्वेक्षित गैर राशन कार्डधारी को भी एक-एक हजार मिलेगा।
फेल्ड ट्रांजेक्सन डाटा का फिज़िकल सत्यापन कल तक पूरा करने का निर्देश ।
दरभंगा :- कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जिला के सभी पात्र राशन कार्डधारियों को एक माह का मुफ्त राशन एवं एक हजार रूपये नगद दिया जा रहा है। यह राशि डी.बी.टी. के माध्यम से राशन कार्डधारियों के आधार सीडेड बैंक खाते में अंतरित की जा रही है। लेकिन कतिपय लाभार्थियों के बैंक खाते एवं आधार में नाम मिसमैच होने के चलते ट्रांजेक्शन फैल हो गया है। इस त्रुटि के निवारण हेतु संबंधित लाभार्थियों के डाटा को फिजिकली सत्यापित कराया जा रहा है। इसमें से 1,26,000 लाभार्थियों के डाटा का सत्यापन हो गया है। जिसकी आज ई-पी.डी.एस. पोर्टल पर प्रविष्टि कर दी जायेगी।
जिलाधिकारी के निदेश पर छूटे हुए 40,000 लाभार्थियों के राशन कार्ड संख्या एवं बैंक खाता संख्या, आई.एफ.एस. कोड कल कलेक्ट किया जायेगा।
सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को कल तक शत्-प्रतिशत् असफल ट्रांजेक्सन डाटा का सत्यापन पूरा करा लेने का निदेश दिया गया हैं। उन्होंने यह निर्देश कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित एक बैठक में कहीं हैं. कहा हैं कि लॉक डाउन में बेरोजगार हुए लोगों को तुरंत आर्थिक मदद पहुंचाई जाना जरूरी हैं ।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी अजय गुप्ता, सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
दरभंगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal