Breaking News

भागलपुर यात्री ध्यान दे, बदले है ये ट्रेनों के समय

कहलगांव -विक्रमशिला स्टेशन के बीच रविवार को ब्रिज संख्या 113 को उड़ाने को लेकर 11:30 से 16:30 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा. जिस कारण इस रूट की अप और डाउन की कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. डाउन जमालपुर-रामपुर पैसेंजर गाड़ी जमालपुर से 13:05 के बदले 15 बजे खुलेगी.

भागलपुर-आजिमगंज पैसेंजर भागलपुर से 11:40 के बदले 16.00 बजे खुलेगी.

डाउन साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर साहिबगंज से 15.05 के बदले 16.00 बजे औरडाउन साहिबगंज-आजिमगंज पैसेंजर साहिबगंज से 14.45 के बदले 18.00 बजे खुलेगी.

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …