दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में SDPi की ओर से राशन किट का वितरण।
जाले

विधानसभा में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया की विधानसभा कमिटी की ओर से गरिबों एवं असहाय लोगों व क्रोना वायरस की वजह से लाॅक डाउन के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके मजदूरों एवं रमज़ान के पवित्र महीनों में दर्जनों लोगों के बीच राशन किट का वितरण किया गया।
SDPI दरभंगा के जिला सचिव मो. इरशाद ने कहा लॉक डाउन के अंतर्गत SDPI पूरे देश में इस बात को लेकर काम कर रही है कि कोई भुखा न सोए बिहार के अंतर्गत भी SDPI रिलीफ कार्य में सब से आगे नजर आरही है और जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाता SDPI. के कैडर इस कार्य को करते रहेंगे। इसी उद्देश्य में SDPI जाले का कार्य है जाले के भीतर भी आगे SDPI जमीनी स्तर पर उतर कर इसी तरह जनता की सेवा करती रहेगी उन्होंने भारत के उन सभी संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की तारीफ की जो लॉक डाउन के बीच रीलीफ कार्य में लगे हैं उन्होंने कहा कि SDPI जाले कमिटी उन सभी को सलाम पेश करती है।
वहीं जिला कमीटी सदस मोअजजम मोखतार ने कहा आज हमारे देश में राजनीतिक को धंधा के रूप मे उपयोग किया जा रहा है लेकिन SDPI जनता को सहायता प्रदान करने के साथ साथ उनको हक दिलाने के लिए लड़ाई लरती है
वितरण समारोह में शकरपुर पंचायत अध्यक्ष शरफे आलम उर्फ भोला उपस्थित थे एवं मो. महताब, मो.तौकीर, मो. नौशाद,इमरान,ओबैस, मो. अल्तमश, और अन्य कार्यक्रता मौजूद थे
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal