Breaking News

मधुबनी / बाबूबरही मां के साथ पुजा करने गई तीन बच्ची कि तालाब में डूबने से हुई मौत, गांव में मातम का माहौल।

मां के साथ पुजा करने गई तीन बच्ची कि तालाब में डूबने से हुई मौत, बाबुबरही गांव में मातम का माहौल

संवाददाता अनिल कुमार चौधरी

थाना क्षेत्र के गोठ बरही गांव वार्ड 01 के मझली फोखर में मां के साथ पूजा करने गई तीन बच्ची कि डूबने से हुई मौत। मृतक कि पहचान कुमारी प्रीति एवम् सुधा कुमारी दोनों उम्र(10), ममता कुमारी उम्र (13) जो कि तीनों बाबुबरही वार्ड नंबर 01 का निवासी है। घटना करीब 10 बजे सुबह घटी जब महिलाओं के द्वारा कि जानेवाली आस्था का रवि पर्व जिसमे रविवार को पूजा तालाब में स्नान कर सूर्य देव को अर्ध देकर व्रत को सौंप दिया जाता है। उसी क्रम में स्नान करने के दौरान चार किशोरी और एक किशोर आचनक गहरे पानी में जाने से तालाब में डूबने लगे। तभी एक किशोरी ने शोर मचाई और वहां उपस्थित स्थानीय युवकों ने तालाब में कूद कर दो बच्चों को बचा लिया तो वहीं कुछ देर पहले ही पानी में डूब चुकी बच्ची को खोजना शुरू किया जब एक – एक कर डूबी हुई बच्ची को बाहर लाया गया तब गांव में कोलाहल का माहौल बन गया।तीनों बच्ची को स्थानीय पीएचसी में उपचार के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं थाना प्रभारी संजय कुमार ने शवनको पोस्टार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। मृतक के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। गांव में चारों तरफ इस बड़े घटना से मातम पसरा हुआ है। वहीं स्थानीय जिप सदस्य जहांगीर अली ने आपदा प्रबंधन मंत्री व स्थानीय अंचल अधिकारी सतीष कुमार को इस बात कि सूचना देते हुए कहा कि आफत के इस घड़ी में मृतक के परिजनों को चार – चार लाख रुपए सहायता राशि अतिशीघ्र दिया जाए। इस घटना कि खबर सुनकर बिहार पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत व प्रखंड जदयू अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह ने शोक व्यक्त किया।

 

Check Also

भूमि विवाद निवारन के लिए डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश। 

🔊 Listen to this   भूमि विवाद निवारन के लिए डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से …