कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए 3 लाख से अधिक घरों में हुआ सर्वेक्षण.
18 लाख से अधिक व्यक्तियों का सर्वेक्षण हुआ पूरा
– केयर इंडिया, यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के सहयोग से हुआ सर्वे
– जिले में 773 व्यक्तियों की सैंपल जांच हुई
मधुबनी कोरोना संवेदनशील देश एवं राज्यों से यात्रा कर जिला में लौटे व्यक्ति सहित उनके परिजन एवं गांव वासियों का बृहत पैमाने पर स्वास्थ्य परीक्षण / सर्वेक्षण कराया गया. यह सर्वेक्षण स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की तर्ज़ पर जिले के सभी प्रखंडों में की गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर घर जाकर गांव के लोंगो की थर्मल स्क्रीनिंग एवं सर्दी, सुखी खांसी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ आदि लक्षणों की पड़ताल की गई. साथ ही सदस्यों से ट्रैवेल हिस्ट्री के बारे में पूछताछ की गई.
यह सर्वेक्षण कार्य 1 मई से प्रारम्भ हुआ हैं और दिनांक 5 मई तक 3,81720 घरों में लगभग 18 लाख से अधिक व्यक्तियों की सर्वेक्षण की गई.
इसमें 36 व्यक्ति जो राज्य से बाहर नहीं गए, उनमें बुखार के साथ सर्दी, खांसी एवं साँस लेने में तकलीफ होने के लक्षण पाए गये. सर्वे के दौरान जिले के शहरी क्षेत्र में विदेश से आए 01 सदस्य में सर्दी खांसी के लक्षण मिले,तथा दूसरे राज्य से आए 2 व्यक्तियों में सर्दी खांसी के लक्षण मिले।इन व्यक्तियों का सैंपल लेकर जाँच कराने की कार्रवाई की जा रहीं हैं.
सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने बताया जिले के शहरी क्षेत्र सहित 21 प्रखंडों में घर- घर सर्वे की गई है इसमें गंभीर श्वसन रोग बीमारी, इन्फ्लूएंजा रोग की पहचान की की गई।
3,81,720 घरों में की गई सर्वेक्षण :
इसमें अंधराठाढ़ी में 18,545, बाबूबरही में 16,152, बासोपट्टी में 13906, बेनीपट्टी में 38,627, बिस्फी में 38,491,घोघरडीहा 9,878, हरलाखी में 15,318, जयनगर में 14,145, झंझारपुर में 9,724,खजौली में 10,478, कलुआही में 6504, खुटौना में 26094,लदनिया में 20,258, लखनौर में 20,082,लौकही में 15169, मधेपुर में 14,145, मधुबनी अर्बन में 5304,मधवापुर में 9201,पंडोल में 27,102, फुलपरास में 15,478, रहिका में 9,920,राजनगर में 27,199 घरों का सर्वेक्षण किया गया. वही घर में पाए गए कुल 18,86,275 व्यक्तियों की सर्वेक्षण की गई है।
जिले में अब तक 773 व्यक्तियों की सैंपल जांच हुई:
जिले में 5 मई तक 773 व्यक्तियों की सैंपल जांच हुई जिसमें अभी तक 690 केस नेगेटिव पाए गए,वहीं 23 केस पॉजिटिव पाए गए,जिनका इलाज झंझारपुर आइसोलेशन केंद्र में किया जा रहा है, वहीं 60 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।