नागरिकों से अपील
बैजंती देवी खेड़िया , महापौर, दरभंगा नगर निगम ,

दरभंगा।
आदरणीय नगर वासियों , जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पूरा विश्व अभी कोरोना महामारी से ग्रस्त है । हम सभी इसका डट के सामना भी कर रहे हैं । इससे सावधानी ही सुरक्षा है । हमारे कुछ प्रवासी नागरिक दूसरे राज्यों से अपने घर लौट रहे हैं जो हमारे आपके ही सगे संबंधी हैं । हम सबको इनका आदर करना चाहिए । इनसे डरने का काम नही है , ना ही इनका अनादर करना है । सिर्फ एक्कीस दिनो तक इनसे दूरी बनाकर रखने की आवश्यकता है । मैं बाहर से आने वाले छात्र छात्राओं एवं अन्य लोगों से भी आग्रह करती हूँ कि वे सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए एक्कीस दिनो तक निश्चित रुप से क्वीरीन्टीन रहें जिससे आप खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही आपके परिवार और समाज के लोग भी सुरक्षित रहेंगे । लाॅकडाउन का पालन करें और सुरक्षित रहें । कोरोना से हमे डरना नहीं लड़ना है ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal