Breaking News

नागरिकों से अपील महापौर नगर निगम  बैजंती देवी खेड़िया की अनोखी पहल कोरोना को लेकर

नागरिकों से अपील

बैजंती देवी खेड़िया , महापौर, दरभंगा नगर निगम ,

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

दरभंगा।
आदरणीय नगर वासियों , जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पूरा विश्व अभी कोरोना महामारी से ग्रस्त है । हम सभी इसका डट के सामना भी कर रहे हैं । इससे सावधानी ही सुरक्षा है । हमारे कुछ प्रवासी नागरिक दूसरे राज्यों से अपने घर लौट रहे हैं जो हमारे आपके ही सगे संबंधी हैं । हम सबको इनका आदर करना चाहिए । इनसे डरने का काम नही है , ना ही इनका अनादर करना है । सिर्फ एक्कीस दिनो तक इनसे दूरी बनाकर रखने की आवश्यकता है । मैं बाहर से आने वाले छात्र छात्राओं एवं अन्य लोगों से भी आग्रह करती हूँ कि वे सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए एक्कीस दिनो तक निश्चित रुप से क्वीरीन्टीन रहें जिससे आप खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही आपके परिवार और समाज के लोग भी सुरक्षित रहेंगे । लाॅकडाउन का पालन करें और सुरक्षित रहें । कोरोना से हमे डरना नहीं लड़ना है ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …