Breaking News

दरभंगा त्रिभुवन कुमार बने कोरोना निगरानी समिति का अध्यक्ष आज ग्राम पंचायत चिगड़ी सिमराहा में कोरोना निगरानी समिति का गठन तिलकेश्वर थाना S I बालेंदु मिश्रा ने किया।

दरभंगा त्रिभुवन कुमार बने कोरोना निगरानी समिति का अध्यक्ष
आज ग्राम पंचायत चिगड़ी सिमराहा में कोरोना निगरानी समिति का गठन तिलकेश्वर थाना S I बालेंदु मिश्रा ने किया।

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

जिसमें अहम जिम्मेदारी समिति का अध्यक्ष पद पर त्रिभुवन कुमार और उपाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार सदस्य संदीप कुमार, मिथिलेश यादव, संजय यादव, विश्वनाथ यादव, अशोक कुमार, श्रवण कुमार, रणधीर कुमार, रामदयाल यादव, दीपक कुमार दीपांशु, शुभाष कुमार, बंजर सदा, हरेराम राम को सदस्य बनाया गया है थाना अध्यक्ष अखिलेश राय ने कहा कोरोना वायरस संक्रमक से सुरक्षित और जागरूक करने बाहर से आ रहे प्रवासी पर पैनी नजर रखने के लिए बनाया गया है जिसमे युवक इस काम को भली-भांति निभा सकते हैं कर्मठ युवक को जिम्मेदारी दिया गया है विश्वास है अपने जिम्मेदारी को निर्वहन करेंगे वही नवनियुक्त समिति अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा मैं अभार व्यक्त करता हूँ तिलकेश्वर S I बालेंदु मिश्रा वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिश निरीक्षक बिरौल को जिम्मेदारी देने के लिए विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं अपने जिम्मेदारी को भली-भांति निर्वाहन करूंगा और कोरोना वायरस जैसे संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के माध्यम से सुरक्षित रहने का अपील करूंगा साथ ही प्रवासी मजदूरों को प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर छात्र छात्राओं को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए जागरूक करूँगा बाहर से आ रहे प्रवासी मजदुरो पर पैनी नजर बनाए रखेंगे। उपस्थित पूर्व सरपंच घनश्याम यादव, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, रामभजन यादव, बिभास कुमार, लालन यादव, विष्णुदेव यादव, ठिठर यादव, मदन यादव, उम्मद पासवान सहित उपस्थिति थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …