Breaking News

मधुबनी खुटौना चंडीगढ़ से साइकिल चलाकर पहुंचा गांव, कोरेंटिन सेन्टर पर हुई व्यक्ति कि मौत, इलाके में दहशत का माहौल।

चंडीगढ़ से साइकिल चलाकर पहुंचा गांव, कोरेंटिन सेन्टर पर हुई व्यक्ति कि मौत, इलाके में दहशत का माहौल

प्रखंड अंतर्गत सिकटियाही गांव के मध्य विद्यालय पर पंचायत स्तर से बने कोरेंटिन सेन्टर में एक व्यक्ति का मौत देर शाम के करीब 07:30 बजे हो गया। मृतक का पहचान देव नारायण साह पुत्र दुखी साह उम्र करीब (55) हनुमान नगर निवासी बताया जा रहा है। मृतक देव नारायण 30 अप्रैल को चंडीगढ़ से साइकिल चलाकर अपने पैतृक गांव पहुंचा था। स्थानीय पंचायत के मुखिया मनोज कुमार के द्वारा इन्हे कोरंटिन सेन्टर में रखा गया था। उस दिन मौके पर पहुंची डॉक्टरों कि टीम ने उसमें कोरोना जैसा किसी भी लक्षणों को नहीं पाया था और वह समान्यतः स्वस्थ थे। शनिवार शाम को करीब 05:00 बजे डॉक्टर को सूचना मिली कि देव नारायण को उल्टी हो रहा है। डॉक्टर कि टीम तुरन्त मौके पर पहुंची और उसको प्राथमिक उपचार किया गया जब स्वास्थ में कुछ सुधार हुआ तब डॉक्टर पीएचसी खुटौना को लौट रहा था। फिर डॉक्टर को अचानक पुनः कॉल कर बताया गया कि मृतक देवनारायण को उल्टा सांस चल रहा है। डॉक्टर कि टीम जब वहां पुनः पहुंचा तब तक देव नारायण मौत के गोद में समा चुका था। डॉक्टर कि टीम ने देवनारायण के मौत का पुष्टि किया। जब डॉक्टर से इसके मृत्यु का कारण पूछा गया कि इसका मृत्यु कोरोना वायरस से हुआ है या और किसी कारण से हुआ है। जबाव में डॉक्टर ने साफ कहा कि सदर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आदेश है कि ऐसे केस में बेगैर पोस्टमॉर्टम या सैंपल लिए हुए ही शव को इनके परिजनों को सौंप दिया जाए। क्यू कि इस समय मृत शरीर का सैंपल टेस्ट नहीं किया जाता है और ना ही पीएमआर होता है। ऐसे में इस मृत्यु को प्रमाणित नहीं किया जा सकता है कि इसका मौत कोरोना वायरस जैसे घातक बीमारी से हुआ है। स्थानीय लोगों कि माने तो देवनारायण का एक वर्ष पहले एपेंडिस् का ऑपरेशन हुआ था और उन्हें गैस का प्रॉब्लम रहता था। ऐसे में इसका मौत किस वजह से हुआ यह जान पाना मुश्किल है। वहीं इलाके के लोगों के बीच चर्चाएं हो रही है कि कहीं इसका मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से तो नहीं हुआ हैं।

संवाददाता अनिल कुमार चौधरी

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …