Breaking News

दरभंगा  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा जिला इकाई द्वारा डरहार गाँव मे स्वामी विवेकानंद भंडारगृह के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों तक खाद्य सामग्री व मास्क का वितरण

दरभंगा  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा जिला इकाई द्वारा डरहार गाँव मे स्वामी विवेकानंद भंडारगृह के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों तक खाद्य सामग्री व मास्क का वितरण

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

आरएसएस के प्रचारक रहे रामबहादुर चौधरी के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख डॉ कन्हैया चौधरी ने कहा कि अपने स्थापना काल से ही अभाविप का पहचान छात्र , समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए मानी जाती है, संकटकाल में समाज व देश के लिए संगठन के कार्यकर्ता सदैव खड़े होते है जिस कारण अभाविप में आम छात्रों व समाज के हर वर्गों का विश्वास निरंतर कायम है, हम देख रहे है इस कोरोना काल मे जब समाज मे सभी संगठन के कार्यकर्ता अपने अपने घरों में है तब भी आभाविप स्वामी विवेकानंद भंडारगृह के माध्यम से लगातार लॉकडौन में जरूरतमंद व्यक्तियों तक भोजन सामग्री उपलब्ध करवा रहा है, इस भंडारगृह का उद्देश्य ही है कि हमारे कोई भी अपने अन्न के बिना भूखा न सोये क्योकि वैश्विक महामारी कोविड से व्यक्ति पर मानशिक आर्थिक दोनो प्रभाव पर रहा है, अतः सेवा भाव को मानकर अभाविप द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्र. का.स.स. सूरज मिश्रा ने कहा कि लॉकडौन एक से ही संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के हर केंद्र पर सेवा का कार्य अनवरत रूप से चलाया जा रहा है, खाद्य सामग्री वितरण से पूर्व जरूरतमंद व्यक्तियों को हमलोग संगठन के कार्यकर्ताओं के माध्यम से चिन्हित करते है तत्पश्चात उनतक आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण करते है, इस लॉकडौन मे स्वामी विवेकानंद भंडारगृह सदैव जरूरतमंद व्यक्तियों तक भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय संयोजक पिंटू भंडारी, विभाग संयोजक सुमित सिंह, प्रिंस चौधरी, विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा कार्यालय मंत्री प्रिंस चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …