दरभंगा जिले मे प्रवासियों का पहुंचना लगातार जारी है । हर दिन एक दो ट्रेन प्रवासियों को लेकर दरभंगा पहुंच रही है । और उन्हे फिर बसों मे बैठाकर उनके गृह जिला या गृह प्रखंड पहुँचाया जा रहा है । इस कार्य मे दरभंगा नगर निगम अपनी महती भूमिका निभा रहा है । नगर निगम के कर्मचारी । ट्रेन आने से पहले और सवारी उतरने के बाद सम्पूर्ण स्टेशन परिसर को बारिकी से सैनिटाइज कर रहे हैं । महापौर

बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि यात्रियों के स्टेशन पर उतरते ही उनके सामानो को भी सैनिटाइज करने का कार्य पूरी तत्परता से की जा रही है ।श्रीमती खेड़िया ने कहा कि इसके अतिरिक्त जिन बसों से प्रवासियों को उनके गृह प्रखंड तक छोड़ा जा रहा है उन्हे भी भीतर और बाहर अच्छे तरीके से सैनिटाइज किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इसके लिए पर्याप्त संख्या मे कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है । बैजंती खेड़िया ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि कोरोना से हमे डरना नही लड़ना है और इसके लिए लाॅकडाउन का पालन करना है ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal