रक्तदान महादान एवं जीवनदान-डा चौरसिया
भारत

विकास परिषद् की भारती-मंडन शाखा के तत्वावधान में लीवर कैंसर पीड़ित के लिए हुआ रक्तदान
स्थानीय स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल,मब्बी, दरभंगा में इलाजरत भुतहा, मधुबनी निवासी एवं लीवर कैंसर से पीड़ित रामानंद प्रसाद के लिए भारत विकास परिषद् की भारती-मंडन शाखा,दरभंगा के तत्वावधान में संयोजक डा आर एन चौरसिया द्वारा डीएमसीएच में रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर परिषद् के उत्तर बिहार प्रांत के महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि भारत विकास परिषद् एक अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था है जो सदा समाज की खुशहाली एवं राष्ट्र की समृद्धि के लिए कार्य करती है। मुझे प्रसन्नता है कि नवगठित भारती-मंडन शाखा,दरभंगा सक्रियता पूर्वक कार्य कर रही है। मैं संस्था की ओर से रक्तदाता डा चौरसिया को धन्यवाद देता हूं तथा लोगों से प्रेरणा लेने की अपील करता हूं।
रक्त अधिकोष प्रभारी डा ओमप्रकाश चौरसिया ने कहा कि रक्तदान से शरीर में रक्त- निर्माण की प्रक्रिया तीव्र होती है तथा रक्तदाता को भी कई लाभ होते हैं।कोई भी 18 से 65 वर्ष का स्वस्थ व्यक्ति हर तीन-चार महीने पर रक्तदान कर सकता है।
भारती- मंडल शाखा, दरभंगा के संयोजक तथा रक्तदाता डा आर एन चौरसिया ने कहा कि रक्तदान से परम संतुष्टि प्राप्त होती है। यह समाजसेवा का बेहतरीन माध्यम है,जिसके द्वारा हम बीमार एवं मरणासन्न व्यक्तियों की जान बचा सकते हैं।हालांकि अभी भी समाज में रक्तदान को लेकर कई लोगों में गलतफहमियां हैं, जिन्हें जनजागरूकता से हम दूर कर सकते हैं।
कादिराबाद निवासी एवं कैंसर पीड़ित के निकट संबंधी ओम प्रकाश ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप की विषम परिस्थिति में डा चौरसिया का रक्तदान सराहनीय प्रयास है। रोगी के लिवर कैंसर का पता अग्रवाल कैंसर हॉस्पिटल,गुड़गांव में चला और बाद में इलाज महावीर कैंसर संस्थान,पटना में भी हुआ,पर गरीबी के कारण उन्हें दरभंगा लाया गया,जहां रक्त की अधिक जरूरत पर रही है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार व चंदन कुमार,समाजसेवी एवं रोगी के निकट संबंधी ओम प्रकाश, रोगी के पुत्र मुकेश कुमार,दामाद हरिओम कुमार तथा रत्नेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे, वहीं डा शंकर झा,प्रो पुष्पम नारायण,डा के के चौधरी,अनिल कुमार, श्रीरमण अग्रवाल,डा अवधेश प्रसाद यादव,डा अंजू कुमारी, डा प्रेम कुमारी,प्रेरणा नारायण,दीनानाथ सिन्हा,प्रो अखिलेश राठौर,प्रत्यूष नारायण तथा डा रीता दुबे आदि ने डा चौरसिया के रक्तदान पर प्रसन्नता व्यक्त की।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal