Breaking News

सरकार की ओर से सभी परिवारों को बांटा जा रहा 04 मास्क एवं 01 साबुन महिलाएँ, बच्चे, बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों एवं छात्र एवं छात्राओं को होम क्वारंटाइन में भेजी जाये- डीएम

सरकार की ओर से सभी परिवारों को बांटा जा रहा 04 मास्क एवं 01 साबुन

महिलाएँ, बच्चे, बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों एवं छात्र एवं छात्राओं को होम क्वारंटाइन में भेजी जाये- डीएम

महिला,

रिपोर्ट अविनाश कुमार

बच्चे, बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्ति होम क्वारंटाइन में भेजे जायेगे।

क्वारेटाइन सेंटर से भागने वालो को नही मिलेगा टिकट का 500 रुपया

दरभंगा :- 14 मई. जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एस.एम. ने गुरुवार को पूर्वाह्न कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित कर जिला के सभी प्रखण्डों में संचालित आपदा राहत केन्द्र एवं प्रखण्ड/विल्लेज क्वारंटाइन केन्द्रों में प्रदान की जा रही सुविधाओं की समीक्षा किया. जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपश्थित सभी अधिकारियों को क्वारंटाइन केन्द्रों के सुगम संचालन हेतु राज्य सरकार के अद्यतन निदेशों से अवगत कराया गया। कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों, छात्रों एवं अन्य लोगों का जिला में लगातार आमगन हो रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से एवं चोरी- छिपे आने वाले प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक प्रखण्ड मुख्यालय में क्वारंटाइन किया जाना है। क्वारंटाइन केन्द्रों में सिर्फ पुरूष मजदूरों को ही रखा जाना है। कहा कि महिलाएँ, बच्चे, बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों एवं छात्र/छात्राओं को होम क्वारंटाइन में भेजी जाये। कहा कि क्वारंटाइन केन्द्रों में ठहराये गये प्रवासियों को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। प्र्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी से कहा गया कि अपने क्षेत्राधीन सभी क्वारंटाइन केन्द्रों का प्रत्येक दिन कम से कम एक बार जरूर विजिट करें और वहां की व्यवस्था की समीक्षा करें। प्रवासी लोगों से बातें की जाये। अगर अन्हें कोई दिक्कत हो रही है तो बातचीत कर तुरंत समाधान की जाये। कहा कि क्वारेटाइन सेंटर से भागने वाले लोगो को घर जाने के लिए टिकट का 500 रुपये नही दिया जाएगा.

प्रतिदिन करे स्वास्थ्य जांच

बैठक में डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा गया है कि सभी क्वारंटाइन केन्द्रों में प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण कराना जारी रखी जाये। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत विधिवत् पंजी में संधारित की जाये। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को कहा गया कि क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित लोगों को उपलब्ध की जा रही भोजन/आवासन की सुविधा की समीक्षा की जाये। साथ ही सभी केन्द्रों पर अधिकारियों का मोबाईल नम्बर प्रदर्शित कर दी जाये। ताकि कोई समस्या उत्पन्न होने पर वे बता सकें। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान, बिरौल, बहेड़ी, बहादुरपुर, केवटी आदि प्रखण्डों से ज्यादा शिकायतें प्राप्त होती है। डीएम ने क्वारंटाइन केन्द्रों में पीने का पानी, पर्याप्त संख्या में शौचालय उपलब्ध होने, शौचालय की नियमित साफ-सफाई का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी लोगों को मास्क पहनने एवं साफ-सफाई के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा सभी पंचायतों में प्रति परिवार चार-चार मास्क एवं एक साबुन मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को सभी पंचायतों में माइकिंग कराने को कहा गया है।

उन्होंने कहा है कि क्वारंटाइन केन्द्रों में प्रवासियों को सरकार द्वारा हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन कतिपय क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित प्रवासियों के द्वारा शोर-शराबा करने, रसोईया एवं अन्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने आदि की शिकायतें प्राप्त हो रही है।

समीक्षा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, केवटी की कार्य प्रणाली संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया।  सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने का भी निदेश दिया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन में उद्योग/धंधे बंद हो जाने के चलते सभी राशन कार्डधारियों को एक माह का मुफ्त खाद्यान्न एवं एक-एक हजार रूपया नगद प्रदान की जा रही है। लेकिन कुछ लाभार्थी का राशन कार्ड एवं आधार में नाम मैच नही होने, राशन कार्ड का आधार से टैगिंग नही होने अथवा परिवार के मुखिया का बैंक खाता नही रहने आदि विभिन्न कारणों के चलते उक्त परिवारों को एक-एक हजार रूपये अभी तक नहीं प्राप्त हुए है। कहा कि फैल्योर ट्रांजेक्शन वाले डाटा का अभियान चलाकर फिजिकली सत्यापन किया जा रहा है। लाभार्थियों की सुविधा हेतु उनका बैंक खाता संख्या संग्रहित कर सहयोग पोर्टल पर अपलोड कराया जा रहा है।

इस बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, प्रशिक्षु आई.ए.एस. प्रियंका रानी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …