Breaking News

 डॉ० कुमारी ज्योत्सना,राज्य निदेशक,नेहरु युवा केन्द्र संगठन , पटना की अध्यक्षता मे नेहरु युवा केन्द्र,दरभंगा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के साथ वेविनार बैठक किया गया।

डॉ० कुमारी ज्योत्सना,राज्य निदेशक,नेहरु युवा केन्द्र संगठन , पटना की अध्यक्षता मे नेहरु युवा केन्द्र,दरभंगा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के साथ वेविनार बैठक किया गया।
इस

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

बैठक में सुश्री ज्योत्स्ना कुमारी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कई जगह समाज में कोरोना एवं कोरोना से पीड़ित मरीजों के साथ दुरभाग्यपूर्ण व्यवहार की बहुत ही कलंकित घटना विभिन्न समाचारों के माध्यम से पता चला है। इस विपरित क्षण में आप सभी कोरोना योद्धा अपने-अपने प्रखंड स्तर पर प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं स्थानीय नेता से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने समाज में दीवार लेखन,पम्पलेट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर समाज को कोरोना के प्रति जागरूक करें ।
साथ ही उन्होंने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा निर्देशित “जो कि सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को अपने-अपने जिला से 600 की संख्या में 15 से 30 आयु वर्ग के युवा साथी को इस कोरोना काल में सेवा हेतु जोड़ना है” विषय पर सभी स्वयंसेवकों को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस वेबिनार को संबोधित करते हुए लेखपाल सह कार्यक्रम पदाधिकारी,दरभंगा श्री राम खेलावन मंडल ने सभी स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दरभंगा जिला के सभी स्वयंसेवकों की मेहनत,जुझारूपन और समाज सेवा के प्रति सच्ची लगन को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि सभी स्वयंसेवक अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी से पालन कर समाज को लाभान्वित करेंगे।
इस वेबिनार बैठक में जिला के मुकेश कुमार झा,मणिकांत ठाकुर,पूजा कुमारी,अंशु कुमारी,रजनीश कुमार,अजय कुमार,हरेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार,राहुल कुमार,संगीता कुमारी,रेणु कुमारी,शशि भंडारी,रोहित रंजन,करण कुमार,प्रतिभा कुमारी आदि सभी 37 स्वयंसेवक उपस्थित है

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …