दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्ध करने के विरुद्ध काला दिवस के रूप में मनाया जिसमे पूरे बिहार के साथ साथ दरभंगा जिला इकाई के सौकड़ो छात्रों ने भाग लिया

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मणिकांत ठाकुर ने कहा है की STET की परीक्षा रद्ध करना बिहार के हजारों छात्रों के भविष्य के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया है।
सरकार पुनर्विचार करे अन्यथा परिषद चरणबध्द आंदोलन करने को बाध्य होगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह छात्रा प्रमुख पूजा झा ने कहा है की STET की परीक्षा रद्ध करना बिहार के हजारों छात्रों के भविष्य के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया है। STET एग्जाम कैंसिल के मामले में माननीय हाई कोर्ट का डिसजन जब 22 मई को आना था तो कोर्ट के डिसजन से पहले एग्जाम कैंसिल का डिसजन बोर्ड के द्वारा क्यों?,स्कूल में नए बहाली को रोकने का प्रयास क्यों?
बिहार के 2950 नये हाई स्कूल में 9वीं की पढ़ाई इस सेशन 2020 से ही शुरू करने का सरकार के द्वारा आदेश , तो बिना शिक्षक बहाली के नए स्कूल में पढ़ाई कैसे?प्राथमिक को मध्य, मध्य को हाई तथा हाई स्कूल को इंटर स्कूल में उत्क्रमित करने का आदेश , बिना शिक्षक बहाली के पढ़ाई कैसे, लॉक डाउन के कारण लाखों बेरोजगार युवकों को बिहार में ही रोजगार मिल जाता लेकिन शिक्षक बहाली रोकना आखिर क्यों हाई स्कूल में रिटायर्ड शिक्षक से पुनः सेवा लेना क्यों जरूरी कम से कम उतना नये युवकों को रोजगार मिल सकता ।
वही विश्वविद्यालय संयोजक पिन्टु भंडारी ने कहा कि उच्च शिक्षा जैसी बर्बादी का षड्यंत्र प्राथमिक शिक्षा में भी क्यों शिक्षा का राजनीतिकरण क्यों प्राथमिक , मध्य, हाई,एवम इंटर स्कूल में शिक्षकों की बहाली कब तक STET की परीक्षा रद्द करने का निर्णय गलत था। कही बिहार शिक्षा व्यवस्था -भ्रष्ट तंत्र के नतमस्तक हो गई है जिसका परिणाम है कि लाखों युवाओं के भविष्य की परवाह किये बिना परीक्षा रद्द करने का आत्मघाती निर्णय लिया गया।
वही विभाग संयोजक सुमित सिंह नेके कहा आठ वर्षों के बाद STET की परीक्षा आयोजित हुआ । ढाई लाख से अधिक अभियर्थियों ने आवेदन दिया ।प्रदेश के वेवश लाचार युवाओं को उनके बदहाली पर छोड़ने के लिए परीक्षा रद्ध करने का निर्णय हुआ। उन्होंने कहा सुनियोजित तरीके से एक तरफ 34000 पदों पर शिक्षकों की बहाली को लेकर अधिसूचना जारी की वही दूसरी ओर STET की परीक्षा रद्द किया।इस प्रकरण में गहरी साजिश प्रतीत हो रही है।अन्यथा अभाविप कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।
वही अभाविप दरभंगा के विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरज मिश्रा,धिरज कुमार, उत्सव कुमार परासर, नगर मंत्री बृजमोहन सिंह, कार्यालय मंत्री प्रिंस कुमार चौधरी,, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के महासचिव प्रति कुमारी,,स्वेता सिंह,, शितल कुमारी, अभिलाषा कुमारी, आशुतोष गौरव,शुभम कुमार झा, आदित्य कुमार झा केशव कुमार झा, इत्यादि कार्यकर्ता थे।
दरभंगा news 24 live 9097031527
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal