घर पर होगी ईद उल फित्तर कि नमाज

थाना परिसर जीरादेई में शनिवार को ईद उल फित्तर को लेकर समिति की बैठक थानाध्यक्ष प्रविन प्रभाकर, सिओ अनुज कुमार, बिडियो सुनिल कुमार गौड़ के अध्यक्षता में हुई । बैठक में अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने कहा कि आज के इस बिमारी कोविड 19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये ईद का नमाज ईदगाह में नहीं अदा करना है। बल्कि अपने घर परिवार के साथ सामाजिक दुरी के नियमो का पालन करते हुए अपने घर पर अदा करे। नमाज के बाद किसी भी हालात में हाथ और गले न मिले। सरकार के नियम और सोसल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन नहीं करनी है। अगर कोई भी व्यक्ति नियम का उलंघन करते हुए पकडा जायेगा उस पर कठोर कानूनी करवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष प्रविन प्रभाकर ने कहा कि अफवाह से दूर रहें। अफवाह फैलाने और शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोसल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क ,सेनेटाईजर का प्रयोग अवश्य ही करे । इसी सब बचाव के प्रयोग से नोवेल कोरोना जैसे गंभीर बिमारी को हराया जा सकता है। बैठक में एसआई शैलेन्द्र कुमार, गोपाल दुबे,प्रदिप सिंह,कैलास जी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधी मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal