कोरेन्टाईन सेन्टर पर जमकर हुआ मनोरंजन, प्रवासी मजदूर खुश
प्रखंड के आदर्श राजकिय मध्य विधालय के प्रांगण मे शनीवार को दोपहर कोरेन्टाईन सेन्टर मे सामाजीक दुरी(सोशल डिसटेन्स) का पालन करते हुए जमकर मनोरंजन हुआ । जिसमे भगवान श्री कृष्ण से लेकर मॉ भगवती कि भी अराधना कि गयी । जीरादेई प्रखंड़ विकाश पदाधिकारी सुनिल कुमार गौड़ ने बताया कि आए हुए प्रवासी मजदूरो के मानसिक तनाव को देखते हुए जीरादेई उच्च विधालय के संगीत शिक्षको के द्वारा यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसमे सबसे पहले कार्यक्रम कि शुरूआत भगवान गणेश कि वंदना से शुरू कि गयी । उसके बाद तरह तरह के संगीत प्रस्तुत किये गये । जीरादेई बिडियो श्री गौड़ ने बताया कि आज के इस समय मे कोरोना जैसे वैश्ववीक महामारी से निजात पाने के लिए कम से कम लोगो को चौबिस घंटे मे एक बार अवश्य ही भगवान का भजन करना चाहिए । जिससे इस महामारी से जल्द ही निजात मिले । उन्होने यह भी कहा कि सबसे जरूरी है आपस मे भी सामाजिक दूरी जैसे नियमो का पालन करते हुए मास्क,सेनेटाईजर का प्रयोग हमेशा करना एंव
बैठे बैठे आपस के लोगो के साथ कुछ न कुछ मनोरंजन करना जिस से मन मे
पल रहे सारे भ्रम दूर हो जाए।
इस मौके पर बिड़ियो सुनिल कुमार गौड़, अंचलाधिकारी अनुज कुमार, अश्वनी द्विवेदी,शिक्षक धनंजय यादव,दयानंद जी,रवी जी,प्रताप चंद पांडे़,प्रशांत पुष्कर,राजीव कुमार पांडे़, हरिकांत सिंह, बालकुवर साह,जितेन्द्र सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे ।