दरभंगा ज्योति के जज्वा को सलाम करने पहुंचे डाक अधीक्षक
15 वर्षीय

ज्योति कुमारी, भारत वर्ष व मिथलांचल की बेटी जो इस लॉक डाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साईकिल पर बैठाकर 1200 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर सिरहुल्ली ग्राम पहुंची। उसने गुड़गाँव से दरभंगा तक के संघर्षपूर्ण सफर को कठोर परिश्रम एवं पूरे हौसले के साथ पूरा किया। इस असीम ऊर्जा, अक्षम साहस, प्रवल इच्छाशक्ति, वात्सल्य एवं पितृभक्ति के प्रतीक सुश्री ज्योति कुमारी की खबर मिलते ही डाक अधीक्षक, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा अपने टीम के साथ उनको सम्मानित करने पहुंचे। पवित्रता, समस्या निवारण, शांति और शक्ति का प्रतीक गंगाजल, सुरक्षा एवं विजय का प्रतीक टोपी (Cap), LED Blub उजाला एवं ऊर्जा संरक्षण का प्रतीक, MY STAMP ज्योति कुमारी के फोटो के साथ stamp एक यादगार का प्रतीक, IPPB खाता वित्तीय समावेश एवं सभी सरकारी योजनाओ की राशि इस खाते के माध्यम से, 5100/- रूपये का चेक आर्थिक जागरूकता एवं आर्थिक समृद्धिकरण का भेंट करते हुए डाक अधीक्षक उमेश चन्द्र प्रसाद ने कहा की ज्योति कुमारी असीम ऊर्जा, अदम्य साहस, वात्सल्य शक्ति, प्रबल इच्छाशक्ति एवं पितृभक्ति के प्रतिमूर्ति को मैं और हमारी टीम Salute करता है । आगे उन्होने कहा कि सुश्री ज्योति कुमारी के हार न मानने का जज्बा एवं अडिग हौसला काबिले तारीफ है। उन्हे विशेष मौके पर सादर दरभंगा बुलाकर जिले स्तर पर उत्साहित व सम्मानित करने की योजना है जिसमे विभाग के आला अधिकारी जैसे मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, पटना एवं पोस्ट मास्टर जनरल, मुजफ्फरपुर के उपस्थित रहने की संभावना है।
ज्योति कुमारी ने कहा कि मैं पूरे डाक विभाग, प्रधानमंत्री एवं संचार मंत्री को इस प्रोत्साहन एवं सम्मान के लिये दिल से धन्यवाद करती हूँ ।
इस मौके पर टीम के श्री आनंद शंकर (IPPB मैनेजर), श्री सौरभ सुमन, डाक निरीक्षक, उत्तरी परिक्षेत्र, बिनोद कुमार (PRI), किशोर कुमार चौधरी, रंजीत कुमार, विद्यानंद सरस्वती,अभिषेक कुमार सिंह एवं अफसर अली खान, शाखा डाकपाल , कोठिया मौजूद थे।
सहायक डाक अधीक्षक
दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal