Breaking News

गोपालगंज।घर से बाहर बिना मास्क लगाए निकलने वालों पर होगी करवाई। (अजय कुमार की रिपोर्ट)

गोपालगंज।।घर से बाहर बिना मास्क लगाए निकलने वालों पर होगी करवाई।

दरभंगा News 24 Live

गोपालगंज लॉक डाउन में आने जाने की छूट और आवश्यक समान सम्बन्धी सारे दुकान चलाने की अनुमति मिलने के बाद सोशल डिस्ट्रेनिंग का पालन कराने हेतु अंचल पदाधिकारी शाहिद अख्तर के द्वारा मांझागढ़ नई बाजार कोइनी धर्म परसा सहित विभिन्न जगहों का भ्रमण कर आम जनता और व्यवसाइयों को जागरूक करते हुए बता रहे थे कि दुकानदार मास्क लगा कर दुकान चलाये तथा दुकान पर सेनिटाइजर रखे और जो भी दुकान पर आता है वह सेनिटाइजर का प्रयोग कर दुकान से समान की खरीदारी करे।आम जनता घर से बाहर बाजार में बिना मास्क के घूमते हुए पकड़े जाने पर कानूनी करवाई करने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। अगर कानूनी करवाई तथा जुर्माना से बचना है तो मास्क का प्रयोग करना होगा तथा सोशल डिस्ट्रेनिंग पालन करना पड़ेगा। ऐसा नही करने वाले पर निश्चित रूप से करवाई की जाएगी ।

Check Also

दरभंगा  मां श्यामा माय मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्यामा माय नामधुन नवाह संकीर्तन प्रारंभ 

🔊 Listen to this   दरभंगा  मां श्यामा माय मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्यामा …