गोपालगंज।।घर से बाहर बिना मास्क लगाए निकलने वालों पर होगी करवाई।
गोपालगंज लॉक डाउन में आने जाने की छूट और आवश्यक समान सम्बन्धी सारे दुकान चलाने की अनुमति मिलने के बाद सोशल डिस्ट्रेनिंग का पालन कराने हेतु अंचल पदाधिकारी शाहिद अख्तर के द्वारा मांझागढ़ नई बाजार कोइनी धर्म परसा सहित विभिन्न जगहों का भ्रमण कर आम जनता और व्यवसाइयों को जागरूक करते हुए बता रहे थे कि दुकानदार मास्क लगा कर दुकान चलाये तथा दुकान पर सेनिटाइजर रखे और जो भी दुकान पर आता है वह सेनिटाइजर का प्रयोग कर दुकान से समान की खरीदारी करे।आम जनता घर से बाहर बाजार में बिना मास्क के घूमते हुए पकड़े जाने पर कानूनी करवाई करने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। अगर कानूनी करवाई तथा जुर्माना से बचना है तो मास्क का प्रयोग करना होगा तथा सोशल डिस्ट्रेनिंग पालन करना पड़ेगा। ऐसा नही करने वाले पर निश्चित रूप से करवाई की जाएगी ।