सदर : शहवाजपुर करहटिया के पीएचएच एवं पीडीएस के लाभुकों ने वर्तमान जनवितरण प्रणाली विक्रेता के यहाँ से खाद्यान्न उठाव किये जाने को लेकर असमर्थता जाहिर करते हुए शनिवार को मुखिया के घर पहुँचकर हगांमा मचाया।

लाभुक पाँच किलोमीटर की दुरी पैदल चलकर राशन किराशन नहीं लाये जाने एवं पुर्व की तरह ही गांव में ही खाद्यान्न उठाव करने का जिद्द पर अड़े रहे। उन्हें मुखिया प्रतिनिधि मो नासीर हुसैन आदि द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद सभी शांत हुए। मुखिया प्रतिनिधि ने इस समस्या का समाधान किये जाने को लेकर अतिरिक्त दुकान गांव में ही खोले जाने के संबंध में जिलाधिकारी को लिखा गया आवेदन पढ़कर सुनाया गया . पाँच दिन पुर्व ही सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि उक्त गाँव के जनवितरण विक्रेता महिमा मंडल की अनुज्ञप्ति पीछले वर्ष जनवरी में रद्द हो जाने के कारण पंचायत के दूसरे डीलर रंजन कुमार यादव में टैग कर दिया गया था। माह अप्रील में उन्होंने खाद्यान्न वितरण करने में सक्षम नहीं रहने को लेकर जिलापदाधिकारी के यहां लिखित आवेदन समर्पित कर दिया था . इसके पश्चात पुनः पंचायत के ही तीसरे डीलर के यहाँ जोड़ दिया गया। कहा गया है कि लाभुकों के बीच मई का अनाज भी वितरण अभीतक लंबित है . हालांकि इस संबंध में वर्तमान डीलर से पूछने पर दो जगह दुकान अथवा गोदाम खोलने का विभागीय निर्देश नहीं रहने को बताया है . मुखिया ताजसहाना बेगम ने इस आपदे की घड़ी में लाभुकों की स्थिति को देखते हुए उक्त गाँव में ही एक अतिरिक्त दुकान खोलने की जिलापदाधिकारी से आग्रह की है . इससे लाभुक को शत प्रतिशत खाद्यान्न मिलने और जनता में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके।