Breaking News

दरभंगा जल -जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण को चला अभियान।

 

जल -जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण को चला अभियान.

दरभंगा :

रिपोर्ट अविनाश कुमार

जल -जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत लघु सिंचाई प्रमंडल, दरभंगा द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे योजनाओं की आज दिनांक 16.06.2020 को जाँच करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियों की टीम भेजी गयी गयी थी.
उक्त निर्देश के अालोक में आज सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा विभिन्न ऑन गोइंग योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया.
इसमें जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी रिजवान अहमद द्वारा बिरौल प्रखंड के कुआटोल सोनवे हट पोखर, जिला योजना पदाधिकारी कामेस्वर प्रसाद द्वारा हायाघाट प्रखंड के महादेव पोखर, पी. डी. आत्मा शकील अख्तर द्वारा जाले प्रखंड के रजोखर पोखर मस्सा, एसडीसी अभिषेक रंजन द्वारा महादेव स्थान रुचोल पोखर का निरीक्षण शामिल है. इन योजनाओं के कार्य स्थल पर सिटिज़न इन्फॉर्मेशन बोर्ड लगा हुआ पाया गया.
कार्य योजना की प्रगति एवं इसकी गुणवत्ता का जाँच प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ज्ञात हो कि सरकार के निर्देशानुसार एक एकड़ से अधिक रकबा वाले जलाशयों के जीर्णोद्धार का कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा कराया जा रहा है.

डीपीआरओ.

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …