प्रवासी कामगारों के मदद के लिये पारा विधिक स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति।
दरभंगा :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा द्वारा प्रवासी कामगारों को विधिक सहायता पहुंचाने एवं एन कोविड -19 / वर्ड फ्लू/स्वाइन फ्लू आदि के संक्रमण से बचाव/लक्षण/रोकथाम हेतु जिला के 18 प्रखण्डों में पारा विधिक स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई है और उनके मोबाइल नंबर / हेल्पलाइन नंबर को सार्वजनिक कर दिया गया हैं । विधिक पारा स्वयंसेवकों के नाम एवं मोबाइल नंबर निम्नवत हैं :
दरभंगा सदर प्रखण्ड में संतोष कुमार महतो, मोबाईल नम्बर -9798838097, बहादुरपुर प्रखण्ड में प्रेम शंकर, मोबाईल नम्बर – 8809056949, हनुमाननगर प्रखण्ड में सत्यरंजन पासवान, मोबाईल नम्बर – 9801018078, हायाघाट प्रखण्ड में नागेश्वर दास, मोबाईल नम्बर – 9006413907, बहेड़ी प्रखण्ड में प्रेम नाथ सिंह, मोबाईल नम्बर – 9934940182, सिंहवाड़ा प्रखण्ड में संतोष कुमार ठाकुर, मोबाईल नम्बर – 9905417841, केवटी प्रखण्ड में चंदन कुमार, मोबाईल नम्बर – 7277363266, जाले प्रखण्ड में मिथिलेश कुमार, मोबाईल नम्बर – 9771141831, मनीगाछी प्रखण्ड में दुर्गाकान्त झा, मोबाईल नम्बर – 9905417841, तारडीह प्रखण्ड में संजय सरोज, मोबाईल नम्बर – 9973736767, बेनीपुर प्रखण्ड में सुमंत कुमार भगत, मोबाईल नम्बर – 6207080669, गौड़ाबौराम प्रखण्ड में ओम प्रकाश, मोबाईल नम्बर – 9973748544, अलीनगर प्रखण्ड में श्रीनारायण साहनी, मोबाईल नम्बर – 9801898720, बिरौल प्रखण्ड में इम्तियाज़ अहमद खान, मोबाईल नम्बर – 9525881897, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड में रामबली रॉय, मोबाईल नम्बर – 8677923155, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड में लालो कुमार रॉय, मोबाईल नम्बर – 9431647845, घनश्यामपुर प्रखण्ड में अविनाश कुमार सिंह, मोबाईल नम्बर – 9709711304 एवं किरतपुर प्रखण्ड में संजीव चन्द्र भारती, मोबाईल नम्बर – 9430045534/8521156425 की प्रतिनियुक्ति की गई है।
प्रतिनियुक्त किये गये सभी
पारा विधिक स्वयं सेवकों को जन कल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ के संबंध में सभी पंचायतों में विधिक जानकारी-सह-जागरूकता कार्यक्रम चलाने, नालसा द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों, अपने-अपने क्षेत्रों में निवास करने वाले पीड़ित/असहाय/गरीब एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण में होने वाली शिकायत/गड़बड़ी का निराकरण के साथ-साथ आवेदन लिखवाने तथा उनके शिकायतों को दूर करने का प्रयास करने का निर्देश दिया गया हैं।
इसके साथ ही राज्य के बाहर से आने वाले प्रवासी कामगार एवं लॉक डाउन में फंसे अन्य राज्यों /जिलों के लोगों का प्रतिवेदन के साथ-साथ विधिक सहायता, चिकित्सा एवं अन्य प्रकार की आवश्यक एवं वैधानिक सुविधा मुहैया करवाने के संबंध में कार्य करने तथा इसकी खामियों से प्राधिकार को अवगत कराने का निर्देश सभी पारा विधिक स्वयंसेवकों को दिया गया हैं।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
दरभंगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal