अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद SFD के बिहार प्रान्त SFD कार्यसमिति सदस्य सह दरभंगा जिला SFD प्रमुख श्रीकान्त कुमार के नेतृत्व दरभंगा जिलाधिकारी त्यागराजन जी को शहर के विभिन्न जगहों पर सैनसिटाइजर कक्ष लगवाने हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया। जिला

SFD प्रमुख श्रीकान्त कुमार ने ज्ञापन सौपते हुए कहा कि कोरोना महामारी जो आज कल दरभंगा में अपना प्रकोप तेज़ी से फैला रहा है। प्रतिदिन 5 से 10 लोग कोरोना पोजेटिव पाये जा रहे है। जो दरभंगा के लोगो के लिए चिंता का विषय बन रहा है। इसीलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद SFD दरभंगा, के जिलाधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि शहर के विभिन्न जगहों जैसे दरभंगा टॉवर, लहेरिया सराय टावर, नगर निगम , सभी वार्ड में एक सैनसिटाइजर कक्ष आदि बाज़ारो एवं चौक चौराहों पर जल्द से जल्द सैनसिटाइजर कक्ष बनाया जाए ताकि लोगों को सैनसिटाइजर किया जा सके। इस ज्ञापन सौपते हुए सी एम लॉ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल कुमार ने भी कहा कि बाज़ारो में दूर दूर से आये सामान खरिदने लोगो का सैनसिटाइज किया जाना अत्यंत आवश्यक है जिससे दरभंगा में कुछ हद तक कोरोना पोजेटिव मरीज की संख्या कम हो सकती है। मौके पर जिला सह SFD प्रमुख नटवर झा, नगर सह मंत्री सुभम झा,माधव झा आदि मौजूद रहे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal