डिजिटल दिवस के शुभ अवसर पर माननीय पोस्ट मास्टर जनरल, उत्तरी परिक्षेत्र, मुजफ्फरपुर  अशोक कुमार ने सर्वप्रथम सुकन्या समृद्धि वाटिका में पौधारोपण एवं श्रमदान कर वाटिका की खूबसूरती को चार चाँद लगाया

 

 डाक सेवा –जन सेवा शिविर एवं कस्टमर सपोर्ट डेस्क का किया गया उदघाटन- पोस्ट मास्टर, जनरल, उत्तरी परिक्षेत्र, मुजफ्फरपुर ने किया
 सुकन्या समृद्धि वाटिका में किया गया पौधारोपण व श्रमदान
 जीवन के लिए प्रकृति सबसे बड़ा शिक्षक- अशोक कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल

डिजिटल दिवस के शुभ अवसर पर माननीय पोस्ट मास्टर जनरल, उत्तरी परिक्षेत्र, मुजफ्फरपुर  अशोक कुमार ने सर्वप्रथम सुकन्या समृद्धि वाटिका में पौधारोपण एवं श्रमदान कर वाटिका की खूबसूरती को चार चाँद लगाया और जीवन में प्रकृति के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को लगातार जारी रखने एवं वाटिका को क्रमश: विकसित करने का सलाह दिया तथा वाटिका की स्थापना के लिए डाक अधीक्षक को धन्यवाद दिया।
इसके साथ ही उनके कर कमलों से दरभंगा प्रधान डाकघर, दरभंगा में डाक सेवा –जन सेवा शिविर एवं कस्टमर सपोर्ट डेस्क का उदघाटन किया गया।
आम जन को डिजिटल लेन-देन की आवश्यकता एवं सुविधाओं को बताते कहा कि डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है, जिसमें सरकार की सेवाएँ नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से ऑनलाइन एवं इंटरनेट के माध्यम से देकर डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। आज की सदी में अपने देश को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाने की ओर यह एक सुनहरा कदम है। unlock-1 में हमे स्वयं, अपने परिवार एवं राष्ट्र की सुरक्षा हेतु अपने जीवन में इसे ज्यादा से ज्यादा अपनाने की जरूरत है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के आ जाने के बाद डाक विभाग सबसे बड़ा डिजिटल संस्था बन गया है। भारत सरकार डिजिटल लेन देन के लिये नित्य नये कदम ले रही है हम सभी को वित्तीय भुगतान हेतु AEPS, बिल भुगतान, NEFT, RTGS का प्रयोग एवं प्रोत्साहन करना चाहिए।
उन्होने कहा कि डाक विभाग दरभंगा प्रमंडल दरभंगा ने पूरे बिहार में अपनी एक अलग छवि स्थापित की है। दरभंगा प्रमंडल ने लॉक डाउन के पूरे 70 दिन लगातार अपनी सेवा दिये एवं इस दौरान 63896 लाभार्थियों को 8.82 करोड़ की राशि का भुगतान किया जिसमे 8.14 करोड़ राशि राज्य एवं भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सहायता राशि DBT का भुगतान था। साथ ही मात्र 02 महीनों में ही 78,895 IPPB खाता खोलकर नया अभिलेख भी कायम किया। यह ही नहीं unlock-1 में सुकन्या समृद्धि योजना के महा लॉग इन ड्राइव में 23,324 कन्याओं को इस योजना से जोड़कर पूरे बिहार परिमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

डाक अधीक्षक दरभंगा प्रमंडल , दरभंगा श्री यू. सी. प्रसाद ने बताया कि आम जनता, जरूरतमंदों, गरीबों, बुजुर्गों, दिव्यंगों, आदि की मुस्कान ही हमारा मकसद है। दरभंगा प्रधान डाक घर में जनता की सुविधा हेतु ही डाक सेवा –जन सेवा शिविर एवं कस्टमर सपोर्ट डेस्क आरंभ करने का निर्णय लिया गया। हमारा लक्ष्य है ग्राहकों की संतुष्टि और इस हेतु यथा संभव कार्य दरभंगा डाक परिवार कर रहा है ओर आगे भी करने की कोशिश करेगा।

उन्होने आम जन से मास्क, सैनीटाईजर एवं सामाजिक दूरी कोरोना से बचाव के तीन मंत्र को अपने जीवन का हिस्सा बनाने एवं इसका पालन करने हेतु आग्रह किया। साथ ही लोगों को डिजिटल कार्य करने को प्रोत्साहित किया।

श्री प्रसाद ने पोस्टमास्टर जनरल साहेब को सम्पूर्ण उपलब्धियों में प्रेरणास्रोत के रुप में की गई भूमिका के लिए धन्यवाद दिया ओर इसी प्रकार सदैव प्रेरणा देने का आग्रह किया। उन्होने डाक परिवार के सभी अधिकारियों एवं क्रमचरियों को उनके कर्मनिष्ठ एवं सेवा भाव से किए गए कार्य जिससे दरभंगा प्रमंडल को नई पहचान में सहयोग मिला के लिए सराहना एवं प्रशंसा किया और साथ ही प्रिंट एवं एलेक्ट्रोनिक मीडिया को भी धन्यवाद दिया।
इस मौके पर श्री के. बी. प्रसाद, सहायक डाक अधीक्षक, दरभंगा, सभी अनुमंडलीय निरीक्षक श्री मनोज कुमार, श्री राजू कुमार झा, श्री सौरभ सुमन, श्री राजीव कुमार झा, श्री संगीत झा, पोस्ट मास्टर श्री मदन प्रसाद, श्री जितेंद्र उपाध्याय, श्री रंजीत कुमार, श्री विद्यानंद सरस्वती, श्री किशोर कुमार चौधरी किरण, श्री विनोद कुमार, अरुण कुमार झा, राम नन्दन सिन्हा , सोहेल अख्तर, व अन्य मौजूद थे।

सहायक डाक अधीक्षक
दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …