रामबाबू प्रसाद के निधन पर विद्यापति सेवा संस्थान ने जताया शोक
दरभंगा
शहर के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी रामबाबू प्रसाद के निधन पर विद्यापति सेवा संस्थान ने मंगलवार को शोक जताया। अपने शोक संदेश में संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने उनके निधन को संपूर्ण मिथिला के लिए अपूरणीय क्षति बताते कहा कि उनके जाने से साफ दिलवाला, हंसमुख और मिथिला की सांस्कृतिक एवं औद्योगिक विकास की परवाह करने वाला हिचिंतक हमसे जुदा हो गया।
मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने उन्हें गरीबों का मसीहा व मानवता का पुजारी बताते कहा कि मिथिला के विकास में दिए अपने योगदान के लिए वह हमेशा यादों में बने रहेंगे। संस्थान के सचिव प्रो जीवकांत मिश्र ने उन्हें सामाजिक एवं सांस्कृतिक सरोकारों से जुड़ा व्यवसायी बताया। मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि वे आजीवन सामाजिक, सांस्कृतिक एवं औद्योगिक विकास के रास्ते मिथिला के विकास की नींव मजबूत करने में लगे रहे। उनके निधन पर डाॅ गणेश कांत झा, विनोद कुमार झा, प्रो विजय कांत झा, प्रो चन्द्रशेखर झा बूढाभाई, आशीष चौधरी, चंदन सिंह आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।