 जन्मदिन के अवसर पर लगाया पौधा  अपने घर के परिसर में आम का पेड़ लगाकर मनाया जन्मदिन डाक अधीक्षक कार्यालय, दरभंगा में कार्यरत श्री विद्यानंद सरस्वती एवं ममता कुमारी ने अपने 02 वर्षीय बेटा शिवानंद सरस्वती के जन्मदिन को बड़े ही अनोखे व अलग अंदाज में मनाया।

 

 जन्मदिन के अवसर पर लगाया पौधा
 अपने घर के परिसर में आम का पेड़ लगाकर मनाया जन्मदिन
डाक अधीक्षक कार्यालय, दरभंगा में कार्यरत श्री विद्यानंद सरस्वती एवं ममता कुमारी ने अपने 02 वर्षीय बेटा शिवानंद सरस्वती के जन्मदिन को बड़े ही अनोखे व अलग अंदाज में मनाया।

    दरभंगा news 24 live

जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन्होने पी एंड टी कॉलोनी के परिसर मे अपनी बच्चे के नन्हें हाथों से चार आम का पौधा लगवाया।
उन्होने बताया कि समय के साथ प्रकृति के शोषण के कारण जो विभिन्न प्रकार कि प्राकृतिक आपदाएँ सामने आ रही है इससे बचाव हेतु पेड़ों का जीवित रहना एवं हमारे आसपास पेड़ों को होना अति आवश्यक है। एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है। हर व्यक्ति अपने घर के बगीचे में मात्र एक पौधा लगाकर न जाने कितनों के जीवन को बचा सकता है।
पेड़-पौधों के हमारे जीवन में इसी महत्व को अपने आस-पड़ोस के लोगों एवं आम जन तक पहुँचाने हेतु उन्होने जन्मदिन के दिन पौधे लगाने की पहल की और वहाँ उपस्थित सभी से इसी प्रकार जन्मदिन मनाने का आग्रह किया।
इस मौके पर डाक अधीक्षक कार्यालय के डाक अधीक्षक श्री उमेश चन्द्र प्रसाद, श्री शिव चंद्र कुमार, मुनेश्वर पासवान, सरोज कुमार यादव, स्वाति सरस्वती, दिव्या सरस्वती, प्राची, वैभव , राम लखन पासवान, आदि मौजूद थे।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …