समाहरणालय, दरभंगा
(जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय)
बिना मास्क के चलने वालों पर किया गया जुर्माना
सदर एसडीओ ने किया एक प्रतिष्ठान को सील
दरभंगा
स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार एवं जिलाधिकारी दरभंगा डॉ त्यागराजन एसएम के आदेश के आलोक में कोविड-19 कोरोना महामारी से सुरक्षा व बचाव को लेकर मास्क पहने अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न अंचलों के प्रमुख चौक चौराहों पर लोगों को रोककर फेस मास्क की जांच की गयी। दरभंगा जिले में सैकड़ों लोगों को सार्वजनिक स्थल पर बिना फेस मास्क के चलते हुए पाए जाने पर निर्धारित जुर्माना 50 रुपये की दर से जुर्माना अधिरोपित कर वसूली की गयी। प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अंचलाधिकारी हनुमान नगर द्वारा 16 व्यक्तियों से 800 रुपये, अंचलाधिकारी हायाघाट के द्वारा 30 लोगों से 1500 रुपये, अंचलाधिकारी सिंहवाड़ा द्वारा 18 लोगों से 900 रुपये, अंचलाधिकारी कुशेश्वरस्थान द्वारा 41 लोगों से 2050 रुपये तथा बहादुरपुर थाना के द्वारा 56 लोगों से 5800 रुपये की वसूली की गयी है।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री राकेश कुमार गुप्ता द्वारा 17 लोगों से 850 रुपये की वसूली की गई एवं एक प्रतिष्ठान में मास्क का प्रयोग नहीं पाए जाने पर उसे 3 दिनों के लिए सील किया गया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी श्री रवि कुमार द्वारा भी आज विभिन्न चौक चौराहों पर अनेक वाहनों की जांच की गई एवं बिना फेस मास्क के ड्राइवर एवं सवारी के पाए जाने पर उनसे जुर्माना राशि की वसूली की गयी। कुल 20 वाहनों से उन्होंने 1000 रुपये की वसूली की।
उप निदेशक, जन संपर्क,
दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा।