Breaking News

दरभंगा बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत रामभद्रपुर पंचायत के रामभद्रपुर गांव में जिला परिषद सदस्य गौरी देवी के अनुशंसा पर गांव के सार्वजनिक स्थल पर ग्रामीण बच्चे, युवाओं  सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य किया गया।। संपादकीय (दरभंगा news 24 Live)

दरभंगा बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत रामभद्रपुर पंचायत के रामभद्रपुर गांव में जिला परिषद सदस्य गौरी देवी के अनुशंसा पर गांव के सार्वजनिक स्थल पर ग्रामीण बच्चे, युवाओं  सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य किया गया। परिसर की सौंदर्यता को ध्यान में रखकर लगभग 100 वृक्ष लगाया गया साथ में उपस्थित सभी के बीच मास्क वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य गौरी देवी ने कहा कि हम सब को पौधा लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका उस पौधा को वृक्ष के रूप में परिणत करना होना चाहिए और इसके लिए उन्होने ग्रामवासियों और बच्चो से एक एक पेड़ के देखभाल की जिम्मेवारी लेने को कहा।
ग्रामीण चंद्रशेखर झा उर्फ कन्हाई झा ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य एक महान कार्य है। हमे प्रति दिन नहीं तो कम से कम सप्ताह में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के जल जीवन हरीयाली मिशन के तहत निर्धारित 9 अगस्त तक सम्पूर्ण राज्य में 2.50 करोड़ वृक्षारोपण प्रस्तावित है ऐसे में ग्रामीण युवाओं के द्वारा इस तरह के प्रयास की सराहना करनी चाहिए।
इस संदर्भ में ग्रामीण युवाओं में रामलखन झा, हरिओम झा, आनंद झा राहुल, शेखर झा सबने कहा कि वेद पुराण में देखने को मिलता है कि एक वृक्ष लगाना 10 पुत्र के बराबर है और चुकी आज ना हम कोरोना कि वजह से मास्क लगाकर निकल रहे है लेकिन कुछ दिन पहले और भविष्य में बढ़ते प्रदूषण की वजह से मास्क लगाना जीवन की सुरक्षा के लिए जरूर हो गया था और होगा, भविष्य में इस तरह की परेशानी से बचे इसके लिए हम सब ने इस तरह के कार्य करने को लेकर उपस्थित सभी लोगो से कम से कम हरेक अवसर पर एक वृक्ष लगाने को लेकर अपील कि और कहा कि हम सब मिलकर घर घर जाकर इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे।
इस अवसर पर अवधेश झा राजन, मंटुन झा, दिप्तांशु, रिशु, छोटू, गौतम, तरुण, बबलू, हरिकांत झा, दीपक, प्रभाष, पायल, शिखा, सुंदरम, प्रशांत,, प्रिया, कृष्णा, कौशल, ज्योति, सिद्धांत, सिद्धार्थ, दीपेश, सत्यम, माधव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …