Breaking News

मधुबनी जिले के लदनियां से लौकहा तक एनएच-104 पर मुख्य बाजार के समीप अवस्थित पेट्रोल पंप के समीप से और पिपराही गांव के बीच बह रही कटैया नदी पर बना डायवर्सन के फिर टूट जाने से यात्रियों की फजीहत बढ़ गई। ( रिपोर्ट रामप्रकाश महतो )

मधुबनी जिले के लदनियां से लौकहा तक एनएच-104 पर मुख्य बाजार के समीप

अवस्थित पेट्रोल पंप के समीप से और पिपराही गांव के बीच बह रही कटैया नदी पर बना डायवर्सन फिर से टूट जाने से यात्रियों की फजीहत बढ़ गई।

तीन पंचायत क्रमशः लक्ष्मीनियां, पिपराही और बेलाही के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट चुका है। जरुरतमंदों की मांग पर झलौन गांव के लोगों ने इस डायवर्सन पर आनन फानन में रविवार को बांस बल्ले के सहारे एक चचरी पुल का निर्माण किया, जिससे होकर लोगों का आना जाना हो रहा है। हालांकि बदले में पैदल सवार को 10 रुपये साइकिल सवार को 30 और बाइक चालक को 100 रुपये उतराई के तौर पर देने पडते है।

हालांकि टूटे डायवर्सन को पार करने वाले लोग अपनी जेव खाली होने का आक्रोश पुल निर्माण कंपनी बीएमसी के प्रति जता रहे है। पिछले सप्ताह भी आइ बाढ में यह डायवर्सन टूट चुका था, जिसका आनन-फानन में कंपनी द्वारा तत्काल मरम्मत कार्य तो किया गया, जो नाकाम रहा। परिणाम स्वरूप इस सड़क पर फिर से आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। बावजूद सड़क निर्माण कंपनी बीएमसी द्वारा डायवर्सन के समीप सुरक्षात्मक कदम नहीं उठाया गया है।

एहतियातन फोर लेन बना रही बीएमसी कंपनी ने अभी उक्त डायवर्सन को मोटरेबल बनाने की पहल भी करना मुनासिब नहीं समझा है। डायवर्सन टूटने से अनजान लोग वहां पर पहुंचने के बाद परेशानी झेल रहे हैं।

परेशानी झेल रहे लोगों का कहना है कि वैसे नदी पर बना इस पुल के दोनों छोर पर मिट्टीकरण कार्य स समय पुर्ण कर लिया होता तो शायद ऐसी स्थिति उत्पन्न होती। उक्त डायवर्सन से पैदल पार कर रहे यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर जाने को मजबूर है, लेकिन मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद है। कई वार डायवर्सन टूटने के बाद भी कोई सुरक्षात्मक कदम नहीं उठाया गया है। पिछले सप्ताह नदी में पानी का बहाव कम होने के बाद डायवर्सन का मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जा सका है।

गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह भी इस कटैया नदी में पानी आ जाने की वजह से डायवर्सन टूट गया था। धीरे-धीरे पानी इतना बढ़ गया कि डायवर्सन के ऊपर से पानी गुजरने लगा था। पानी तो कम हो गया था, लेकिन डायवर्सन बनाने का काम शुरू नहीं हुआ। लिहाजा खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिस कारण इस कटैया पुल के पूर्व छोड़ में अवस्थित तीन पंचायत के लगभग 15 हजार की आवादी को प्रखंड मुख्यालय लदनियां से संपर्क टूट चुका है।

2017 से ही डायवर्सन की है परेशानी, पिछले साल भी बहा था।

उक्त स्थल पर डायवर्सन की परेशानी 2017 से ही है। चार दशक पूर्व बना पुल जर्जर होने की वजह से वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था। 2018-19 में डायवर्सन प्राइवेट रूप से बनाना शुरु हुआ। पुल के दोनों ओर चार बार डायवर्सन बनाया गया लेकिन सरकारी स्तर पर स्थाई और बेहतर डायवर्सन नहीं बना। पिछले साल भी डायवर्सन बह गया था।

फिलहाल मरम्मत के लिए कंपनी को दिया गया है निर्देश : बीडीओ।

ललदनियां के बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने कहा की टूटे हुए इस डायवर्सन से हो कर तत्काल छोटी वाहनों की परिचालन के लिए मरम्मत कार्य कराए जाने की दिशा में कंपनी को निर्देशित किया गया है। बावजूद उक्त निर्देश को भी कंपनी द्वारा नजर-अंदाज कर दिया गया है। जिससे लोगों में और आक्रोश बढ़ता हुआ दिख रहा है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …