दरभंगा प्रमंडल दरभंगा ने मनाया “वर्ल्ड यूथ स्किल डे”
दरभंगा
डाक विभाग, दरभंगा ने 15.07.2020 को विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन सुकन्या समृधि वाटिका में किया और और इसके बारे में सामाजिक जबाबदेही के मद्देनजर क्रमचारियों के बीच जागरूकता साझा किया और हुनर(Skill) के बारे में विस्तृत चर्चा हुई
डाक अधीक्षक श्री उमेश चंद्र प्रसाद ने आज के परिदृश्य में कौशल विकास के विभिन्न लाभों के बारे में सभी को बताया। उन्होंने विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच कौशल विकास के लाभ, उद्देश्य, उपयोग और आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ज्ञान, सूचना प्रशिक्षण, तकनीक प्राप्त करने में निवेश जीवन में महत्वपूर्ण है लेकिन कौशल विकास और भी अधिक आवश्यक है। कौशल विकास में निवेश आर्थिक और रोजगार वृद्धि सुनिश्चित कर सकता है। भारत सरकार ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) को रोजगार सृजन और उद्यमिता की सुविधा के साथ-साथ निजी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से स्थापित किया। यह भारत के जनसांख्यिकीय संक्रमण के संदर्भ में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जिसने कम उम्र की आबादी में एक युवा उभार पैदा किया है। आत्मविश्वास बढ़ाना, उत्पादकता में सुधार और उचित कौशल विकास के माध्यम से दिशा सुनिश्चित करता है। कौशल विकास से युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। स्कूली स्तर पर युवा अवस्था में कौशल का विकास उचित नौकरी के अवसरों के लिए उन्हें कटिबद्ध करने के लिए बहुत आवश्यक है। कौशल भारत, भारत के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा प्रबंधित एक अभियान है जो प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल विकसित करके महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है। यह रोजगार के अवसरों को बढ़ाता है, विकास के अवसरों को बढ़ाता है, स्थानीय उद्योग के ज्ञान और समझ को बढ़ाता है और किसी व्यक्ति प् परिपूर्ण विकास में सहायक है।
आगे श्री प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान भारत में स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया; के सफलता हेतु कौशल वृद्धि सभी के लिए आवश्यक है। यह कौशल है जो आज के समाज में अधिक प्रासंगिक है। सामान्य रूप से भारत के नागरिक होने के कारण साथ ही विभाग के अधिकारी के रूप में भी यह हमारा दायित्व है कि हम लोगों के जीवन में कौशल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाएँ, एवं इसे बढ़ावा दे। केंद्र और राज्य सरकार भी विभिन्न माध्यमों से कौशल विकास योजनाओं को तैयार कर रहे हैं।
इसके साथ ही दरभंगा प्रमंडल दरभंगा ने आज के दिन ही कार्यालय में कार्यरत श्री कुञ्ज बिहारी प्रसाद, सहायक डाक अधीक्षक (मुख्यालय) , दरभंगा का आज बड़े ही अनोखे रूप में विदाई समारोह मनाया. इस समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी निर्देशों का पालन किया गया.
श्री प्रसाद ने इस अवसर पर उन्हें पदौन्नति हेतु बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस मौके पर श्री के. बी. प्रसाद, मनोज कुमार, सहायक डाक अधीक्षक, पूर्वी, राजीव कुमार झा, सौरभ सुमन, राजू कुमार झा, संजीत कुमार झा, रंजीत कुमार, किशोर कुमार चौधरी वसिमुल हक़, विमलेन्दु दास, सोनी कुमारी, रीता कुमारी, प्रेम कुंज, विद्यानंद सरस्वती एवं अन्य मौजूद थे.
सहायक डाक अधीक्षक
दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal